धनबाद में पैसे वसूलने के विवाद में फायरिंग, रिकवरी एजेंट गंंभीर रूप से घायल - धनबाद में पैसे वसूलने में विवाद
13:10 November 17
रिकवरी एजेंट को लगी गोली, पैसे वसूलने के विवाद में चली गोली
धनबाद: जिले में भूली आजाद नगर तीन नंबर इमामबाड़ा के पास रिकवरी एजेंट राजा सिंह पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी. इस घटना में राजा के दाहिने जांघ में गोली लगी है. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर हालत में जिले के अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया. घायल रिकवरी एजेंट उज्जीवन बैंक फाइनेंस का कर्मी है. बैंक फाइनेंस के स्टाफ दिनेश कुमार ने अज्ञात अपराधियों पर रिकवरी एजेंट से 67 हजार रुपए लूट का आरोप भी लगाया है.
दिनेश कुमार ने बताया कि भूली आजाद नगर में फाइनेंस कंपनी की ओर से महिला स्वयं सहायता समूह को लोन उपलब्ध कराया गया था, लोन कलेक्शन के लिए ही रिकवरी एजेंट राजा सिंह आजाद नगर गया था, रुपए कलेक्शन करने के बाद राजा अपनी बाइक से कुछ कदम दूर ही निकला था कि असमाजिक तत्वों ने उनपर गोली चला दी, गोली उसके दाहिने पैर के जांघ में गोली लग गई, स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में गंभीर अवस्था में उसे उठाकर अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया. दिनेश का कहना है कि कलेक्शन के 67 हजार रुपए राजा सिंह के पास बैग में मौजूद था, जिसे असामाजिक तत्वों ने लूट लिया.
यह भी पढ़ेंःझारखंड के पूर्व मुख्य सचिव पीपी शर्मा का निधन, सीएम समेत केंद्रीय मंत्री ने जताया दुख
वहीं लोगों में यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है. रिकवरी एजेंट के साथ पैसे को लेकर किसी से विवाद हुआ था और इसी विवाद में गोली चलाई गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. राजा सिंह झरिया के कतरास मोड़ के चौथाई कुल्ली का रहनेवाला है.