धनबादः जिले में एक बार फिर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना घटी है. मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी दुर्गा मंदिर के समीप आपसी रंजिश में करीब 13 राउंड फायरिंग की बात बताई जा रही है. फायरिंग में खरखरी बस्ती के रहने वाले विजय नोनिया को पैर में गोली लगी है. आनन फानन में युवक को पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
धनबाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, युवक को पैर में लगी गोली - मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी दुर्गा मंदिर
धनबाद में एक बार फिर ताबड़तोड़ फायरिंग होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. मामला दुर्गा मंदिर के समीप का है, जिसमें करीब 13 राउंड फायरिंग होने की बात बताई जा रही है. पीड़ित को पैर में गोली लगी है, जिसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.
यह भी पढ़ें-दम तोड़ रहा पीएम का इनाम पायलट प्रोजेक्ट, बाजार समिति पर चुनाव आयोग और सीआरपीएफ का कब्जा
आपसी रंजिश का मामला
जानकारी के अनुसार आपसी रंजिश के कारण दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना हुई है. घटना के बाद जख्मी युवक थाना पहुंचा और मामले की शिकायत की. पुलिस ने युवक को पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी युवक ने बताया कि वह अपने घर किसी काम से बाहर गया हुआ था, घर वापस लौटने के दौरान फायरिंग की घटना घटी है. फायरिंग करने वाले युवकों के नाम का खुलासा जख्मी युवक ने किया है. उसका कहना है कि फायरिंग करने वाले युवक आपराधिक प्रवृति के बताए जा रहे हैं. वहीं, मौके पर मौजूद थाना प्रभारी जनार्दन राम ने कहा कि फिलहाल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है. युवक के फर्द बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.