धनबाद: जिला के सुदामडीह थाना क्षेत्र में नुनुडीह स्थित राहुल कैफे के पास रहनेवाले उदयनाथ पांडेय के बड़े बेटे शशिनाथ पांडेय के तिलक समारोह के दौरान फायरिंग हो गई. इस घटना में एक महिला के पेट में गोली लग गई, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. पुलिस ने घटनास्थल से 9 एमएम का एक खोखा बरामद किया है.
धनबाद में तिलक समारोह के दौरान फायरिंग, एक महिला की हुई मौत - डेकोरेशन के सामानों की तोड़फोड़
धनबाद के सुदामडीह थाना क्षेत्र में एक तिलक समारोह में फायरिंग की गई, जिसमें एक महिला को गोली लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा.
तिलक समारोह के दौरान फायरिंग
इसे भी पढें:-वर्चस्व को लेकर बमबाजी-गोलीबारी, मौके पर एसएसपी कर रहे हैं कैंप
सिटी एसपी आर रामकुमार ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, तोपचांची के जीटी रोड से वधू पक्ष की बस पकड़ी गई है, बस में करीब 40 लोग सवार थे. सिटी एसपी ने कहा कि जो भी दोषी होंगे उसे बख्सा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी, तोड़फोड़ और विधि व्यवस्था बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी.