धनबाद: जिला में तोपचांची थाना क्षेत्र के वाटर बोर्ड के शान ए पंजाब होटल की किचन में अचानक आग लग गई. आग गुरूवार रात करीब 10:45 लगी. देखते ही देखते आग ने भयावह रुप ले लिया. आग के कारण होटल में खाना खा रहे ग्राहकों के बीच अफरा तफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे.
यह भी पढ़ें:Dhanbad News: विस्थापित आदिवासियों को महीनों बाद भी नहीं मिला मुआवजा, प्रशासन पर लगाया छलने का आरोप
चश्मदीदों की मानें तो आग होटल के किचन मे गैस लीक हो जाने के कारण आग लगी है. आग लगने के बाद हवा चलने के कारण आग की लपटें काफी तेज उठ रही थी. हालांकि आग लगने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन इस आगलगी से लाखों की संपत्ति जलकर राख होने का अनुमान है.
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू:होटल में लगी आग की सूचना मिलते ही आस पड़ोस के ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी. ग्रामीणों और होटल कर्मियों की सूझबूझ और कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू पा लिया गया. होटल में लगी आग की सूचना के बाद ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई.
बताया जा रहा है कि आग लगने के समय कई लोग होटल के अंदर खाना खा रहे थे. आग की सूचना मिलते ही अफरा तफरी का माहौल बन गया. लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे. आग की लपटें काफी तेज थी. इस कारण होटल का बाहरी फेस पूरी तरह जलकर राख हो गया. सूचना मिलते ही तोपचांची पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है. आग पर काबू पा लेने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची.