धनबादः सोमवार को सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित बिग बाजार मॉल के ऊपरी तल्ले में अचानक आग लग गई. आग लगते ही धुंआ बाहर आने लगा. इससे आसपास हड़कंप मच गया. लेकिन मॉल में कार्यरत कर्मियों ने सुझबूझ दिखाते हुए आग पर काबू पाया. मिली जानकारी के अनुसार शॉट सर्किट की वजह से आग लगी है.
यह भी पढ़ेंःFire in Dhanbad: धनबाद में फिर लगी आग, SBI कर्मियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
इस घटना में किसी तरह का कोई हताहत होने की खबर नहीं है. समय रहते कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. सड़क से आने-जाने वाले लोगों की भीड़ जुट गई. इससे थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गई थी. बता दें कि शहर से गोविंदपुर जीटी रोड को जोड़ने वाली सड़क पर बिग बाजार स्थित है. बिग बाजार के पास ही होटल सोनोटेल है.
होटल सोनोटेल के मैनेजर ने मॉल के ऊपरी गैलेरिया में एडजस्ट एयर फिल्टर की प्लास्टिक कवर में आग लगी. धुंआ निकलना शुरू हुआ तो कर्मियों ने देख लिया. इसके बाद कर्मियों ने सुझबूझ दिखाते हुए आग बुझाने में जुट गए. उन्होंने कहा कि कर्मियों ने पांच मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया. फायर फाइटर और एबीसी सिलेंडर स्प्रे के जरिये आग को शीघ्र नियंत्रित कर लिया गया. इससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.
बिग बाजार मॉल काफी व्यस्त मॉल है. इस मॉल में रोजाना हजारों लोग पहुंचते हैं, जो कपड़ा, कॉस्मेटिक, जूते चप्पल आदि की खरीदारी करते हैं. इसके साथ ही रेस्टुरेंट का भी लुफ्त उठाते है. इससे बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन मॉल कर्मियों की तत्परता से हादसा टल गया. बता दें कि हाल के दिनों में जिलें कई अगलगी के घटना घटी है, जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई है.