धनबाद:कोयलांचल के कंबाइंड बिल्डिंग स्थित वन एवं पर्यावरण विभाग के कार्यालय में जमकर हंगामा और मारपीट की खबर है. हालांकि, विभागीय अधिकारी इस मारपीट की घटना से इनकार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि सदर थाना की पुलिस के पहुंचने के बाद पूरा मामला शांत हुआ है. वहीं, पूरे हंगामे की वजह कोयला चोरी और उसकी तस्करी बताई जा रही है.
DFO कार्यालय में यूनियन नेता और धनबाद रेंजर के बीच मारपीट, जानिए वजह
धनबाद के डीएफओ कार्यालय में झारखंड अवर वन सेवा संघ के नेता कामेश्वर प्रसाद और धनबाद रेंजर के बीच जमकर मारपीट की खबर है. कार्यालय में हंगामे की वजह कोयले का अवैध कारोबार बताया जा रहा है.
झारखंड अवर वन सेवा संघ के नेता कामेश्वर प्रसाद का कहना है कि वन क्षेत्र में धड़ल्ले से कोयले का अवैध उत्खनन कर तस्करी का खेल चल रहा है. जिसपर रोक लगाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं. इसी मामले को लेकर वन एवं पर्यावरण विभाग के कार्यालय में हंगामा हुआ है. वहीं, धनबाद रेंजर आरके सिंह का कहना है कि यूनियन नेता कामेश्वर प्रसाद अपना वर्चस्व कायम रखना चाहते हैं. वह रिटायर्ड जरूर हो चुके हैं, लेकिन यूनियन के नाते अपने वर्चस्व को बरकरार रखना चाहते हैं. इसी बात को लेकर धनबाद के रेंजर आरके सिंह और यूनियन नेता कामेश्वर प्रसाद के बीच विवाद बढ़ गया. जिसके बाद जमकर हंगामा और मारपीट की घटना घटी है.
मामले में डीएफओ विमल लकड़ा (Divisional Forest Officer) का कहना है कि रांची अवर वन सेवा संघ के प्रतिनिधिमंडल फॉरेस्ट गार्ड की समस्याओं को लेकर उनसे मिलने पहुंचे थे. इस दौरान धनबाद रेंजर आरके सिंह और प्रतिनिधिमंडल में शामिल यूनियन नेता कामेश्वर प्रसाद के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद हंगामा हुआ है. उन्होंने कहा कि दोनों में अनुशासन की थोड़ी कमी है. जिसमें सुधार लाने का निर्देश दिया गया है.