झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों में मारपीट, वृद्ध महिला सहित तीन घायल - dhanbad news

धनबाद के जोगरात गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों में जामकर मारपीट की घटना हुई, जिसमें वृद्ध महिला सहित तीन लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

fight-between-two-sides-over-love-affair-in-dhanbad
प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों में मारपीट

By

Published : Jun 7, 2021, 4:09 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 5:58 PM IST

धनबादः निरसा के कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के जोगरात में प्रेम प्रसंग को लेकर लड़का और लड़की दोनों के परिवार वालों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट की घटना में एक बुजुर्ग महिला सहित तीन लोग घायल हो गए हैं. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़ेंःझरिया इलाके में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, इलाके में सनसनी

जोगरात के रहने वाले अजय गोराई का चार वर्ष पहले पंचमोहली की लड़की से प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था. इसको लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद भी हुआ था. इस विवाद के बाद अजय कमाने के लिए बाहर चला गया और इसी बीच लड़की की शादी हो गई. हालांकि, अजय अपनी प्रेमिका से बातचीत करता रहा. अब कुछ दिनों से अजय गांव में ही रह रहा है.

दोनों आरोपी गिरफ्तार

लड़की के पिता और भाई की नजर अजय पर पड़ी और दोनों ने मिलकर अजय पर लाठी से हमला कर दिया. इस लड़ाई की सूचना अजय की दादी आशा गोराई और दादा सीताराम गोराई को मिली, तो दोनों बचाव के लिए पहुंचे. इस दौरान लड़की के पिता और भाई ने दोनों बुजुर्ग को पिटाई शुरू कर दिया.

कुमारधुबी ओपी के प्रभारी पुरषोत्तम कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है. पुलिस ने तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया हैं. इसके साथ ही आरोपी राजकिशोर पांडे और छोटू पांडे को गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Jun 7, 2021, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details