धनबाद: स्वतंत्रता दिवस समारोह की चल रही थी परेड रिहर्सल, महिला पुलिसकर्मी को कोरोना पॉजिटिव होने की दी गई सूचना - धनबाद में महिला पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
धनबाद में स्वतंत्रता दिवस को लेकर परेड का रिहर्सल में गई एक महिला पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.
धनबादःजिले के गोल्फ ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस को लेकर परेड का रिहर्सल चल रहा था. इस दौरान बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मी भी परेड में शामिल हुई थी. अचानक एक महिला पुलिसकर्मी के मोबाइल पर फोन कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने सूचना दी गई, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
इसे भी पढ़ें-पाकुड़ः परेड पूर्वाभ्यास का DC और SP ने किया निरीक्षण, ग्रामीण विकास मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन
महिला पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
महिला पुलिसकर्मी ने पहले ही अपना स्वाब जांच के लिए पीएमसीएच में दिया था. वह गोल्फ ग्राउंड में चल रही परेड की रिहर्सल में शामिल होने पहुंची थी. इस दौरान उनके मोबाइल पर फोन कर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने की सूचना दी गई. मामले की जानकारी के बाद महिला पुलिसकर्मी कोविड अस्पताल के लिए मौके से रवाना हो गई. मामले को लेकर सिटी एसपी आर राम कुमार ने बताया कि जिस महिला पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, वह गोल्फ ग्राउंड में आई थी, लेकिन परेड रिहर्सल में शामिल नहीं हुई थी.