धनबाद:जिले में आगामी 16 दिसंबर को चुनाव है. इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम समाज के सभी वर्गों के बीच जा रही है. उनसे यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर उनका जनप्रतिनिधि कैसा हो. इसी क्रम में ईटीवी भारत की टीम ने धनबाद के अधिवक्ताओं की नब्ज को टटोला. आइए जानते हैं कि आखिर धनबाद के अधिवक्ता कैसा जनप्रतिनिधि चाहते हैं.
वकीलों पर लगातार हो रहे हैं हमले
धनबाद बार एसोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री देवी शरण सिन्हा ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में काफी फर्क है. यहां स्थायी सरकार होना बहुत जरूरी है. स्थायी सरकार के होने से क्षेत्र में सही विकास हो पाता है, लेकिन स्थानीय ज्वलंत मुद्दों को किसी हाल में अनदेखा नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू है, लेकिन यह झारखंड में लागू नहीं हो पा रहा है. वकीलों पर लगातार हमले हो रहे हैं. दिल्ली में हुई घटना इसका ताजा उदाहरण है.
ये भी पढ़ें-रविवार को झारखंड में बीजेपी की महासभा, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी और रवि किशन करेंगे रैली
वकीलों के हित में करें काम
देवी शरण सिन्हा ने कहा कि पिछले दिनों धनबाद के कतरास में भी एक वरिष्ठ वकील के चैंबर में घुसकर हमला किया गया. उन्होंने कहा कि जो वकीलों के हित के लिए काम करे, स्थानीय और ज्वलंत मुद्दों पर लड़ाई लड़े वैसै उम्मीदवार को वे अपना प्रत्याशी चुनेंगे. चाहे वह किसी भी दल का क्यों न हो. अन्य अधिवक्ताओं ने कहा कि वकील सिर्फ वकील नहीं होता है, बल्कि वह संविधान का पुजारी और उपासक भी होता है. जनप्रतिनिधि ऐसा होना चाहिए जो संविधान को बना सके, ताकि वे उसका उपासक बन सके.
राजनीतिक दलों के पास नहीं है कोई विचारधारा
अधिवक्ता मोहम्मद जावेद ने कहा कि वर्तमान में राजनीतिक दल भागमभाग में लगे हुए हैं. जनता के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है. आज नेतागण अपनी नीति और विचारधारा से हटकर यह संदेश देने का काम कर रहें हैं कि उनके पास अपनी कोई विचारधारा नहीं है. अगर एक पार्टी से टिकट नहीं मिली तो वे तुरंत दूसरी पार्टी का दामन थाम ले रहे हैं. ऐसी स्थिति में यह स्पष्ट है कि नेताओं के पास कोई विचारधारा नहीं है. उन्हें हर हाल में सिर्फ और सिर्फ कुर्सी चाहिए. वहीं, महिला अधिवक्ता ने कहा कि हमारा जनप्रतिनिधि ऐसा होना चाहिए जो महिलाओं की सुरक्षा के बारे में ख्याल रखे.