झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad Father Son Died: फर्ज निभाते हुए बेटे ने गंवा दी जान, पिता पुत्र की करंट की चपेट में आने से मौत - झारखंड न्यूज

धनबाद में पिता पुत्र की मौत हो गयी. पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र में पिता पुत्र की बिजली के करंट से मौत हो गयी. बताया जा रहा है पिता को बचाने के दौरान पुत्र की करंट लगने से मौत हो गयी.

Father and son died due to electrocution in Dhanbad
डिजाइन इमे

By

Published : Jul 1, 2023, 6:10 PM IST

Updated : Jul 1, 2023, 7:14 PM IST

देखें वीडियो

धनबादः कोयलांचल के ग्रामीण इलाके में एक हृदय विदारक घटना सामने आयी है. जिसमें पिता और पुत्र की मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है. बताया जा रहा है कि पिता को बचाने में पुत्र की मौत हुई है.

इसे भी पढ़ें- Dumka News: खेल खेल में गई जान! पेड़ पर चढ़कर उतरा रहा था चिड़िया घोंसला, करंट लगने से हुई मौत

धनबाद में पिता पुत्र की मौत का ये वाकया पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के रामपुर महाराजगंज गांव में पेश आया है. बिजली का करंट लगने से 70 वर्षीय रसिक रजक की मौत हो गई. वहीं अपने पिता को बचाने में पुत्र कृष्णा रजक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि जिस दौरान ये घटना हुई उस समय में घर में परिवार के अन्य सदस्य मौजूद नहीं थे.

फर्ज निभाते हुए गंवा दी जानः इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि 70 वर्षीय रसिक रजक अपने घर के आंगन में भीगे हुए कपड़ों को सुखाने के लिए तार पर डाला था. उन्हें पता नहीं चला कि वो बिजली का तार है और वो तार बीच से ज्वाइंट है. उन्होंने पानी से भीगा हुआ कपड़ा उसी ज्वाइंट पर टांग दिया. लेकिन जैसे ही रसिक रजक कपड़े को छोड़ पाते वो तार में दौड़ती करंट की चपेट में आ गये. पिता को बिजली का झटका लगता देख पुत्र कृष्णा रजक उन्हें बचाने के लिए उनके पास दौड़ा. अपने पिता को पकड़कर बिजली के तार से हटाने की कोशिश करते हुए पुत्र भी करंट की चपेट में आ गया. गीला कपड़ा होने की वजह से उन दोनों को बिजली का तेज झटका लगा.

हादसे के वक्त घर में सिर्फ पिता और पुत्र ही थे, अन्य सदस्य बाहर गये थे. इस घटना के करीब 20 से 25 मिनट बाद परिजन घर पहुंचे. उन्होंने रसिक रजक और पुत्र कृष्णा को आंगन में बेहोशी की हालत में गिरा हुआ पाया. आनन-फानन में परिजनों के द्वारा दोनों को साहिबगंज रोड स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने पिता और पुत्र को मृत घोषित कर दिया. पिता पुत्र की अकाल मृत्यु से परिजनों और इलाके में मातम पसर गया है.

Last Updated : Jul 1, 2023, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details