झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसानों का अनशन खत्म, एक सप्ताह से हड़ताल पर थे किसान - कृषि कानून वापस लेने की मांग

कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. धनबाद में भी एक सप्ताह से राष्ट्रीय किसान मोर्चा झारखंड के बैनर तले किसानों का आंदोलन चल रहा था, जो खत्म हो गया. कांग्रेस नेता सतपाल सिंह ने जूस पिलाकर अनशन खत्म करवाया.

fasting-of-farmers-against-agriculture-law-ends-in-dhanbad
किसानों का अनशन खत्म

By

Published : Jan 18, 2021, 4:44 PM IST

धनबाद: जिले के रणधीर वर्मा चौक पर एक सप्ताह से राष्ट्रीय किसान मोर्चा झारखंड के बैनर तले चल रहा किसानों का अनशन समाप्त हो गया. कांग्रेस नेता सतपाल सिंह ने जूस पिलाकर अनशन खत्म करवाया और केंद्र सरकार से कृषि कानून को वापस लेने की मांग की.

देखें पूरी खबर

कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर राष्ट्रीय किसान मोर्चा झारखंड के प्रदेश सचिव चक्रधर रवानी के साथ कई अन्य लोग रणधीर वर्मा चौक पर अनशन पर थे. उनकी मांग थी कि कृषि कानून को केंद्र सरकार जल्द से जल्द वापस ले, ताकि किसानों की जमीन लूटने से बच सके. एमएसपी पर कानून बनाने के अलावा अन्य मांग को लेकर सभी किसान नेता अनशन पर थे, जिनका अनशन कांग्रेस नेता सतपाल सिंह ने जूस पिलाकर तुड़वाया.

इसे भी पढे़ं: बाबूलाल मरांडी का राज्य सरकार पर बड़ा हमला, कहा- सत्तापक्ष की उग्रवादियों से है साठगांठ

केंद्र सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग
मीडिया से बात करते हुए किसान नेताओं और कांग्रेसी नेता ने कहा कि सरकार जबरदस्ती कृषि कानून किसानों के ऊपर थोपना चाहती है, जिसका एकमात्र उद्देश्य पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि तारीख पर तारीख देकर सरकार किसानों को दिग्भ्रमित कर रही है, हमारा देश कृषि प्रधान देश है, ऐसे में किसानों के साथ राजनीति नहीं होनी चाहिए. सतपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री से आग्रह है कि किसान आंदोलन को देखते हुए वह जल्द से जल्द कृषि कानून को वापस लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details