झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित की मौत, परिजनों का हंगामा - धनबाद में निजी अस्पताल

धनबाद के एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक वृद्धा की मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस को भी परिजनों के गुस्से का शिकार होना पड़ा.

corona-patient-died-in-dhanbad
परिजनों का हंगामा

By

Published : Apr 20, 2021, 1:07 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 1:25 PM IST

धनबादः जिला के एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों के बीच भी नोकझोंक हुई. परिजन अस्पताल प्रबंधन को बुलाने की मांग कर रहे.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-खूंटी में सोमवार को मिले 214 नए कोरोना मरीज, कुल मरीजों की संख्या हुई 3,112


निजी अस्पताल में किया गया था भर्ती
16 अप्रैल को धनबाद के सदर थाना क्षेत्र लुबी सर्कुलर की रहने वाली 55 वर्षीय वृद्ध महिला की टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, पर सोमवार रात उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया.

परिजनों का आरोप है स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर उनको रेमडेसिविर इंजेक्शन मिल पाया. परिजनों ने जिसे डॉक्टरों को दिया था. इसके बाद अस्पताल की ओर से दोबारा रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग की गई. परिजनों का आरोप है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन मरीज को नहीं लगाया गया. यही नहीं डॉक्टरों ने वेंटिलेटर देने का भी आश्वासन दिया था, पर अस्पताल प्रबंधन ने वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं कराया. मौके पर मौजूद सदर थाना के इंस्पेक्टर विनय कुमार ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

Last Updated : Apr 20, 2021, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details