धनबाद: अगर आप कोयलांचल की दुकानों से हार्पिक, जासमीन नारियल तेल और टाटा चायपति खरीद रहें हैं तो हो जाएं सावधान, क्योंकि यहां पर इन प्रोडक्ट्स के नकली उत्पाद भी तैयार हो रहे हैं. इसका खुलासा मुंबई स्पेशल टीम की छापेमारी में हुआ है.
सावधान! कोयलांचल में बन रहे हैं नकली प्रोडक्ट, मुंबई स्पेशल टीम की छापेमारी में खुलासा
धनबाद में बड़े-बड़ें ब्रैंड्स के प्रोडक्ट्स का नकली सामान बनाकर बेचा जा रहा था. मुंबई स्पेशल टीम की छापेमारी में इसका खुलासा हुआ है.
पिछले दो महीने से गोमो के एक घर में नकली सामान बनाने वाला गिरोह सक्रिय था. जिसका खुलासा मुंबई से आई स्पेशल टीम और स्थानीय पुलिस द्वारा छापेमारी के बाद हुआ है. पुलिस और स्पेशल टीम ने मौके से बड़े पैमाने पर खुली चायपति, जासमिन नारियल तेल का खाली डब्बा, स्टीकर, केमिकल, हार्पिक का डब्बा और ढक्कन बरामद किया है. जिसके बाद गोमो में चर्चाओं का बजार गर्म है.
बताया जाता है कि जिस घर के कमरे से सभी समानों को बरामद किया गया है. वह घर अमेरिका प्रसाद का है जिन्होंने घर को बिहार के दरभंगा निवासी मनोज कुमार को रेंट पर दिया था. इस संबंध में स्पेशल टीम के प्रभात रंजन द्वारा लिखित शिकायत हरिहरपुर थाना में की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने इस मामले को अमेरिका प्रसाद व एक अन्य के खिलाफ पाइरेसी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.