झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BCCL के बंद खदान में धमाका, इलाके में फैल रही जहरीली गैस - झारखंड की खबरें

धनबाद के लोदना में बंद खदान में जोरदार धमाका हुआ, इसके साथ वहां से जहरीली गैस और भारी मात्रा में धुंआ निकल रहा है. जिससे आस-पास के इलाके में अफरातफरी मची हुई है.

strong-explosion-in-closed-mines-in-dhanbad
BCCL के बंद पड़े माइंस में हुआ जोरदार धमाका

By

Published : Apr 23, 2021, 9:19 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 10:24 PM IST

धनबाद: जिला के लोदना क्षेत्र के लोग इन दिनों डर के साए में जी रहे हैं. लोदना की संख्या 10 के तिसरी परियोजना की बंद खदान में जोरदार धमाके के साथ जहरीली गैस और धुंआ भारी मात्रा में निकल रही है. जिससे आस-पास के इलाकों में अफरातफरी मची है. जहरीली गैस और धुंआ निकलने से लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़े- धनबादः अवैध उत्खनन से हुआ प्राथमिक विद्यालय परिसर में भू-धंसान, टला बड़ा हादसा

BCCL की बढ़ी मुश्किलें

खदान में हुए धमाके के बाद बीसीसीएल प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. आनन-फानन में धमाके की जगह पर लोदना क्षेत्र के अपर महाप्रबंधक पीके मिश्रा, परियोजना पदाधिकारी पंकज कुमार समेत कई अधिकारी पहुंचे और निकल रहे धुंआ और आग को देखा. तत्काल आग की रोकथाम के लिए उसके ऊपर ओबी पत्थर गिराया गया.

घटना पर BCCL ने दी जानकारी

BCCL प्रबंधन ने बताया कि पहले सुरक्षा जरूरी है, वो मजदूरों को सुरक्षित कर ले, इसके बाद आग को पूरी तरह बुझाया जाएगा, ऊपर से बोर हॉल कटिंग किया जाएगा. जल रहे कोयले को काटकर हटाएंगे, आग को पूरी तरह साफ किया जाएगा. प्रबंधन ने बताया कि सुरक्षा समिति के साथ बैठक भी की जाएगी और इस विषय पर चर्चा कर स्थाई समाधान निकाला जाएगा. पिछले 7 अप्रैल को इसी जगह पर धुंआ और जहरीली गैस निकली थी. उस समय डायरेक्टर टेक्निकल पहुंचे थे और उसके ऊपर ओबी और पत्थर डालने का निर्देश दिया था.

Last Updated : Apr 23, 2021, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details