धनबाद: गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के भांजे प्रिंस खान से संबंधित दस्तावेज जो कि न्यायालय में पुलिस के द्वारा सौंपी गई हैं उसमें कई त्रुटियां हैं. प्रिंस खान के खिलाफ कुल 42 मामलो की लिस्ट पुलिस के द्वारा न्यायालय में सौंपी गई है, जिसमे चार ऐसे मामले है जिनमें प्रिंस का जन्म भी नहीं हुआ था.
1 महीने पहले एक फल विक्रेता की शिकायत पर बैंक मोड़ थाना में गैंग्स ऑफ वासेपुर के गॉडविन और प्रिंस समेत कई लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी गॉडविन को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन प्रिंस अभी भी फरार है. जेल में बंद गॉडविन की केस डायरी पुलिस के द्वारा न्यायालय को सौंपी गई. केस डायरी में प्रिंस के अपराधिक पृष्ठ को भी दर्शाया गया है, जिसमे 42 दर्ज मामलों की लिस्ट सौंपी गई है, जिसमें कहा गया है कि साल 1990 की 23 दिसंबर को बैंक मोड़ थाना में प्रिंस के खिलाफ रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज है.
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के गैंगस्टर फहीम खान के भांजे पर दर्ज हैं 42 मामले, जन्म से पहले ही दर्ज हो चुके थे 4 केस! - police did mistake in prince khan case
पुलिस द्वारा गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के भांजे प्रिंस खान से संबंधित 42 मामले की लिस्ट न्यायालय को सौंपी है, जिसमें चार मामले ऐसे है जिनमें प्रिंस का जन्म भी नहीं हुआ था.
गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर के भांजे प्रिंस खान पर दर्ज है 42 मामले
पढ़ें:तीन दिनों से शहीद कुंदन के घर में नहीं जला है चूल्हा, शुक्रवार को गांव पहुंचेगा पार्थिव शरीर
इसके साथ ही बैंक मोड़ थाना में चोरी के तीन अन्य मामले भी दर्ज है. साल 1996 में प्रिंस के खिलाफ बैंक मोड़ थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है. 1996 में ही चोरी का भी मामला दर्ज है.
प्रिंस खान के पिता नासिर खान ने गॉडविन की जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान बताया कि 1992 में प्रिंस खान का जन्म हुआ है. इसके दस्तावेज भी उसके पास मौजूद है.