धनबाद:झारखंड विधानसभा की पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण समिति धनबाद पहुंची. यहां जिले के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ धनबाद उपायुक्त कार्यालय में बैठक की गई जिसमें समिति के सदस्य बंधु तिर्की ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लगातार 29 तारीख से समिति के सदस्य राज्य के सभी जिलों में जाकर पर्यावरण प्रदूषण के संबंध बैठक कर रहे हैं. सरकार की तरफ से जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, वह धरातल पर उतारा जा रहा है या नहीं, इसको लेकर लगातार बैठक की जा रही है.
यह भी पढ़ें:IIM से पढ़ाई के बाद लाखों का पैकेज छोड़ा, गांव के खेतों की पगडंडियों को चुनने वाले सिद्धार्थ की कहानी
धनबाद में सभापति सविता महतो के नेतृत्व में समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान विभागीय पदाधिकारियों से प्रतिवेदन मांगा गया. साथ ही सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में जानकारी ली गई. धनबाद में डंपिंग यार्ड के संबंध में भी जानकारी ली गई. साथ ही जिला माइनिंग ऑफिसर को पूरे धनबाद जिले की माइनिंग में बालू, पत्थर, कोयला ओपन कास्ट सारी चीजों को लेकर विशेष रूप से उन्हें दिशा निर्देश दिया गया.
समाज कल्याण से जुड़ी पीडब्ल्यूडी विशेष प्रमंडल और कृषि विभाग से जानकारी हासिल गई कि अभी तक कितने किसानों की ऋण माफी की गई. अधिकारियों ने जानकारी दी कि अभी तक चार हजार किसानों को लाभ मिल चुका है. दिसंबर तक किसानों को और लाभ देने की योजना पर कार्य किया जा रहा है. इस को लेकर पूरी तैयारी की जा चुकी है. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और कृषि पदाधिकारी को आदेश दिए गए हैं.