झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तालाब में डूबने से इंजीनियरिंग के स्टूडेंट की मौत, दूसरे युवक की हालत गंभीर

Engineering student died due to drowning in pond. धनबाद में दुखद घटना हुई है. तालाब में डूबने से इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र की मौत हो गई है. जबकि तालाब में डूब रहा एक अन्य युवक किसी तरह पानी से बाहर आ गया. हालांकि युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/24-November-2023/jh-dha-01-maut-visbyte-jh10002_24112023155323_2411f_1700821403_251.jpg
Engineering Student Dies Due To Drowning In Pond

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 24, 2023, 7:00 PM IST

धनबाद में इंजीनियरिंग के छात्र की मौत, जानकारी देते परिजन रमेश सिंह.

धनबादःजिले के मुनीडीह थाना क्षेत्र के जतूडीह बिंदुगड़िया तालाब में नहाने के दौरान डूबने से एक छात्र की मौत हो गई है, जबकि तालाब में डूब रहे एक अन्य युवक की जान किसी तरह बच गई. हालांकि युवक की हालत गंभीर है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. युवक की पहचान 21 वर्षीय रितेश सिंह के रूप में की गई है.

दोनों युवक अपने रिश्तेदार के घर जतूडीह आए थेः जानकारी के अनुसार दोनों युवक जतूडीह स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुरुवार की रात पहुंचे थे. शुक्रवार की सुबह दोनों युवक तालाब में नहाने के लिए गए थे. इस क्रम में दोनों युवक तालाब में डूबने लगे. जिसपर तालाब के पास खड़े अन्य लड़कों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. हालांकि कि डूब रहे दोनों युवकों में एक युवक किसी तरह अपनी जान बचाकर तालाब से बाहर निकल आया. जबकि दूसरा युवक करीब आधे घंटे तक तालाब में डूबा रह गया. अधिक देर तक पानी में डूबे रहने के कारण उसकी मौत हो गई.

दिल्ली में इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र था रितेशःजानकारी के अनुसार मृत युवक रितेश सिंह दिल्ली में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. वह धनबाद के कोलाकुसमा का रहनेवाला था. छात्र रितेश के पिता का नाम समुन्द्र सिंह है. गुरुवार को वह जतूडीह अपने माता-पिता के साथ आया था. शुक्रवार को वह तालाब में स्नान करने निकला था. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया.

दूसरे युवक की हालत भी चिंताजनकः उधर, अस्पताल में इलाजरत नवीन सिंह की हालत चिंताजनक बनी हुई है. नवीन का इलाज मुनीडीह के एक अस्पताल में चल रहा है. उनके पिता का नाम सुभाष सिंह है. वह बोकारो के रानी पोखर का इलाके का निवासी है.

ये भी पढ़ें-धनबाद में पानी से भरे खदान में मिला युवक शव, इलाके में सनसनी

ये भी पढ़ें-धनबाद में आग ने मचाई तबाही, कई दुकान जलकर हुए राख

ये भी पढ़ें-प्रेमी की माता पर चाकू से हमला, हमलावर की पत्नी से था युवक का अवैध संबंध

ABOUT THE AUTHOR

...view details