धनबादः आइआइटी-आइएसएम स्टेडियम में हाईमास्ट लाइट लगाने के दौरान एक इंजीनियर रात भर करीब 100 फीट ऊंची बिजली के पोल पर फंसा हुआ रहा. जिस हाइड्रोलिक गाड़ी के माध्यम से इंजीनियर को लाइट लगाने के लिए बिजली पोल के ऊपरी छोर पर भेजा गया था. इसी दौरान हाइड्रोलिक वाहन अचानक खराब हो गया. अब इंजीनियर पोल की ऊपर अंतिम छोर पर फंसकर रहा गया.
हाईमास्ट लाइट लगाने के दौरान पोल पर फंसा इंजीनियर, जानिए क्या हुआ फिर? - बिजली के पोल पर फंसा
धनबाद में हाईमास्ट लाइट लगाने के दौरान पोल पर इंजीनियर रातभर फंसा रहा. आइआइटी-आइएसएम स्टेडियम में लाइट लगाने के दौरान हाइड्रोलिक वाहन से ऊपर चढ़ा फिर वो वहीं पर फंसा रह गया. शुक्रवार सुबह सुबह पांच बजे रांची से हाइड्रोलिक प्लेटफार्म धनबाद पहुंचा और इंजीनियर को नीचे उतारा गया.
इसे भी पढ़ें- ट्रैकिंग पर गया था, फिसलकर दो पहाड़ियों के बीच जा फंसा, देखें वीडियो
धनबाद में हाईमास्ट लाइट लगाने के दौरान पोल पर इंजीनियर रातभर फंसा रहा. इसके बाद स्टेडियम में लाइट लगाने वाले ठेकेदार और उनके लोगों द्वारा इंजीनियर को उतारने का काफी कोशिश की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. अंततः धनबाद के अग्निशमन विभाग से संपर्क किया गया, फायर विभाग की टीम देर रात पहुंची. लेकिन उसने साधन नहीं होने की बात कह हाथ खड़े कर दिए. इसके बाद इंजीनियर की जान बचाने के लिए रांची फायर विभाग के संपर्क किया गया. सुबह पांच बजे रांची से हाइड्रोलिक प्लेटफार्म धनबाद पहुंचा. इसके बाद इंजीनियर का रेस्क्यू कर नीचे उतारा गया.