धनबादः जिले के पश्चिमी टुंडी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब 26 जंगली हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश कर गया. झुंड ने जीतपुर पंचायत के निमोरी गांव में अशोक बेसरा के घर को ही सिर्फ क्षतिग्रस्त नहीं किया बल्कि हाथियों ने घर में रखे दो क्विंटल चावल को तहस-नहस करते हुए उसे चट भी कर गए.
धनबाद: हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, फसलों को रौंदा
धनबाद के पश्चिमी टुंडी में 26 जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने घरों को तोड़ते हुए फसलों को भी रौंद दिया. इसके साथ ही दो क्विंटल चावल भी चट कर गए.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में असिस्टेंट टाउन प्लानर के पदों पर भर्ती, 10 अगस्त है अंतिम तिथि
साथ ही खेत में लगी मकई की फसल को भी रौंद डाला. गांव में हाथियों के झुंड आने की सूचना पर टुंडी से हाथी भगाओ दल मौके पर पहुंचा और हाथियों को बांधडीह पहाड़ी की ओर भगाया. वहीं सूचना पर वनरक्षी प्रकाश टुडू ने निमोरी गांव जाकर नुकसान का आकलन किया. ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों का झुंड गांव में आकर हमेशा उत्पात मचाता है. हाथियों के झुंड गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है.