झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'वो देश के लिए जान दे सकते हैं, क्या आप एक वोट नहीं दे सकते हैं', मतदाताओं से अपील - झारखंड न्यूज

जिला निर्वाचन आयोग ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों की तरफ इशारा करते हुए नए स्लोगन 'वो देश के लिए जान दे सकते हैं, क्या आप एक वोट नहीं दे सकते' से वोटरों को जागरूक कर रही है.

मतदाता जागरूकता अभियान

By

Published : Mar 4, 2019, 10:06 AM IST


धनबाद: लोकसभा चुनाव के नजदीक आते निर्वाचन आयोग वोटरों को वोट देने के लिए अलग-अलग तरीके से जागरूक कर रहे हैं. इस बार चुनाव आयोग वोटरों को जागरुक करने के लिए कुछ नए स्लोगन के साथ लोगों के बीच जा रहा है.

मतदाता जागरूकता अभियान

जिला निर्वाचन आयोग ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों की तरफ इशारा करते हुए स्लोगन दिया है कि 'वो देश के लिए जान दे सकते हैं, क्या आप एक वोट नहीं दे सकते'. लोकसभा चुनाव नजदीक आने से जिला निर्वाचन आयोग ने 50 से ज्यादा जागरूकता रथ निकाला जिसमें यह स्लोगन लिखा है.

अनुमंडल कार्यालय से एसडीएम राज महेश्वरम ने हरी झंडी दिखाकर सभी जागरूकता रथ को रवाना किया, साथ ही उन्होंने बताया कि इस जागरुकता रैली में जिला ऑटो संघ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. नए-नए मतदाता जागरुकता स्टीकर लगभग 1000 से ज्यादा ऑटो में लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details