झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dhanbad: कुमारधुबी क्षेत्र के नया नगर में चला रेलवे का बुलडोजर, टूटते आशियानों को देख आंसू बनकर छलका विस्थापितों का दर्द

पूर्व रेलवे आसनसोल डिविजन ने कुमारधुबी क्षेत्र के नया नगर में बुलडोजर चला दिया है. उनके 25-30 साल पूराने आशियाने को उजाड़ दिया जा रहा है. ऐसे रेलवे ने जमीन खाली कराने को लेकर विस्थापितों को पांच बार पहले नोटिस दिया था.

Kumardhubi Railway Encrochment Drive
धनबाद कुमारधुबी नया नगर विस्थापित

By

Published : Apr 5, 2023, 5:05 PM IST

देखें वीडियो

धनबाद: पूर्व रेलवे आसनसोल डिविजन ने कुमारधुबी क्षेत्र के नया नगर में जगह खाली करने काे लेकर नोटिस दिया था. लेकिन विस्थापितों ने जगह खाली नहीं किया था. जिसे लेकर बुधवार (5 अप्रैल) को रेलवे ने अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू कर दिया है. बुलडोजर से आवास को ध्वस्त किया जा रहा है. विधि व्यवस्था बनाये रखने लिए मैथन पुलिस दलबल के साथ मौजूद है. साथ ही आरपीएफ पुलिस जवान भी मौके पर तैनात कर दिए गए है.

ये भी पढ़े:Dhanbad BBMKU: बीएड में फेल छात्रों ने किया जमकर हंगामा! बीबीएमकेयू मेन गेट पर ताला जड़कर की कुलपति के इस्तीफे की मांग

25 से 30 वर्षों से रह रहे थे यहां लोग:घर टूटने से यहां के लोग बेघर हो जाएंगे. 25 से 30 वर्षों से यहां लोग रह रहे थे. अपने आशियाने को टूटते देख उनके दर्द आंसू बनकर छलक उठे. नेताओं पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. विस्थापितों का कहना है कि 25 से 30 सालों से यह रह रहे हैं. लेकिन यह पता नहीं था कि एक दिन अचानक से हमारे घर बुलडोज़र से तोड़ दिए जाएंगे. और हम सभी बेघर हो जाएंगे. लोगों ने कहा कि इस समय विधायक, सांसद कोई नेता नहीं है. सभी ने झूठा आश्वासन दिया था. उनकी मांग है कि सरकार हमें बेघर होने से बचा ले.

रेलवे ने पहले दिया था 5 बार नोटिस: इधर मौके पर अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व कर रहे रेलवे के अधिकारी बिनोद कुमार ने बताया कि फ्रंट कॉरिडोर निर्माण को लेकर विद्युत सब स्टेशन बनाया जाएगा. जिसके लिए अतिक्रमण किए हुए घरों को हटाया जा रहा है. उन्हें कहा कि वर्तमान समय में 39 घर को हटाया जाएगा. बाद में फ्रंट कॉरिडोर निर्माण के लिए लगभग 80 मीटर यानी 264 फिट तक अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. लोगों को लागातार 5 बार नोटिस भेजा जा चुका है. उसके बावजूद भी लोग नहीं हट रहे थे. इस कारण से कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details