झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Alert For Rail Passengers: पूर्व मध्य रेलवे ने एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन किया कैंसल, कुड़मी समाज के आंदोलन को देखते हुए उठाया एहतियातन कदम - आद्रा मंडल

यदि आप ट्रेन से झारखंड से बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा की ओर यात्रा करने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अति महत्वपूर्ण हैं. दरअसल, कुर्मी समाज के आंदोलन को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-April-2023/jh-dha-06-rail-jh10002_05042023194637_0504f_1680704197_1022.jpg
Railway Canceled More Than Dozen Trains

By

Published : Apr 5, 2023, 9:24 PM IST

धनबाद: कुर्मी समाज के आंदोलन को देखते पूर्व मध्य रेलवे ने धनबाद, आद्रा और खड़गपुर मंडल में ट्रेनों के परिचालन में स्थायी बदलाव किया है. इसके तहत खड़गपुर मंडल के खड़गपुर-टाटा खंड में खेमासुली और आद्रा मंडल के आद्रा-चांडिल खंड, खेमासुली में बुधवार को एक ट्रेन का मार्ग बदल दिया और एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. इस कारण यात्रियों को भी खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


ये भी पढे़ं-Dhanbad News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अब हर दिन चलेगी धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिलः 18181 टाटा नगर-छपरा एक्सप्रेस, 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 18019 झारग्राम-धनबाद मेमू एक्सप्रेस, 18020 धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस, 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 18116 चक्रधरपुर गोमो मेमू एक्सप्रेस, 13301 स्वर्णरेखा एक्सप्रेस, 18183 टाटानगर दानापुर सुपर कोविड 19 स्पेशल, 18184 दानापुर टाटानगर एक्सप्रेस, 13302 स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस, 18115 गोमो-चक्रधरपुर मेमो एक्सप्रेस, 13 287 दक्षिण बिहार एक्सप्रेस, 18181 टाटानगर छपरा एक्सप्रेस, 18182 छपरा-टाटा नगर एक्सप्रेस, 13288 दक्षिण बिहार एक्सप्रेस, 08641 आद्रा बरकाकाना मेमू स्पेशल, 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस, 08642 बरकाकाना-आद्रा मेमू स्पेशल,18115 नेसुबो गोमा-चक्रधरपुर मेमू एक्सप्रेस, 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस

हलदिया-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट के मार्ग में परिवर्तनः जिसमें 12443 हलदिया-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट आद्रा होकर चेलगी. ट्रेन का मार्ग परिवर्तन होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.बताते चलें कि कुर्मी समाज के लोग आदिवासी का दर्जा देने की मांग को लेकर खड़गपुर मंडल के खड़गपुर जंक्शन, टाटा रेलखंड पर स्थित खेमासुली स्टेशन और आद्रा मंडल के आद्रा-चांडिल रेलखंड के कुस्तौर स्टेशन पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. इस कारण रेलवे प्रशासन से रेल यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details