धनबादःधनबाद रेल मंडल अंतर्गत ग्रेंड कोड सेक्शन स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो का निरीक्षण रेल प्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने बुधवार को किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नेताजी की याद में स्टेशन के दक्षिण पल्ली में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित की जाएगी.
स्टेशन परिसर का प्रवेश और निकास द्वार अलग-अलग
निरीक्षण के दौरान रेल प्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि स्टेशन परिसर का प्रवेश और निकास द्वार अलग अलग होगा. साथ ही दक्षिण पल्ली स्थित शौचालय को वहां से हटाकर और पीछे की ओर बनाया जाएगा. साथ ही स्टेशन के मुख्य द्वार को काफी भव्य और आकर्षक बनाया जाएगा. साथ ही रेल प्रबंधक ने स्टेशन परिसर में हो रहे फुट ओवर ब्रिज के कार्य में कई जानकारियां लेते हुए उक्त कार्य में गति लाने का निर्देश देते ही तय समय सीमा में कार्य को संपन्न कराने के निर्देश दिए, जिस पर सीनियर डीईएन ने कहा कि इस कार्य को चार से पांच माह में पूरा कर लिया जाएगा. फुट ओवरब्रिज का कार्य पूरा हो जाने से यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा.