झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पेयजल सप्लाई पाइप फटा, धनबाद में सड़क पर बह रहा पानी

धनबाद नगर निगम की पानी सप्लाई लाइन का पाइप शुक्रवार को फट गया. इससे पानी सड़क पर बह रहा है. गर्मी हजारों लीटर पानी बर्बाद होने से लोगों में नाराजगी है.

water flowing on road
धनबाद में सड़क पर पानी

By

Published : Apr 15, 2022, 3:58 PM IST

धनबाद: भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. तपती गर्मी में पीने के पानी के लिए लोगों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है. इस बीच नगर निगम के पेयजल सप्लाई लाइन का पाइप शुक्रवार को फट गया और घंटों से पानी बर्बाद हो रहा है. अभी तक हजारों लीटर पानी बर्बाद हो चुका है और मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो सका है. मरम्मत काम में जितनी देरी होगी, पानी उतना ही बर्बाद होगा. फिलहाल लोगों ने पानी बहने की सूचना निगम को दे दी है.

ये भी पढ़ें-लाखों लीटर पानी की रोजाना होती थी बर्बादी, अब नहीं होगी, जानिए कैसे

यहां बह रहा पानीःधनबाद जिले के नुनेडीह झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग डिगवाडीह सब स्टेशन के पास नगर निगम की पानी सप्लाई का पाइप फट गया. बताया जा रहा है कि इस रास्ते भारी वाहनों के आने-जाने के कारण पाइप पर दबाव बना. जिससे पाइप फट गया. इस तेज बहाव के कारण सड़क की मिट्टी भी बह गई और बड़े पैमाने पर सड़क के नीचे गोफ बन गया. अगर जल्द ही इसकी मरम्मत नहीं कराई गई तो एक तो पानी की बर्बादी बढ़ती जाएगी दूसरे सड़क में नीचे गड्ढा बड़ा होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी.

देखें पूरी खबर

शहर के कई इलाकों में जल संकटःस्थानीय लोगों ने पाइप लाइन फटने की जानकारी नगर निगम को दी है, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई है. इधर एक तो भीषण गर्मी शहर के तमाम इलाकों में लोग पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं तो दूसरी ओर सड़कों पर हजारों लीटर पानी बह रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details