धनबाद:पीएमसीएच में डॉग बाइट के मामले इन दिनों ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. बड़ी संख्या में लोग एंटी रेबीज वैक्सीन के लिए अस्पताल में भीड़ जुट रही है.
पीएमसीएच में इन दिनों कुत्तों द्वारा काटे जाने के मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. अस्पताल में लोगों की लंबी कतार लग रही है. आवारा कुत्तों द्वारा काटे जाने के बाद लोग एंटी रेबीज वैक्सीन के लिए पीएमसीएच पहुंच रहे हैं. दरअसल, लॉकडाउन के बाद डॉग बाइट के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. इस वृद्धि का मुख्य कारण है कि लॉकडाउन में सड़कों या फिर गली मोहल्ले में चलने वाले होटल और छोटी-छोटी दुकानों का बंद होना.