धनबाद:जिले के गोविंदपुर में ग्रामीण इलाके से कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद धनबाद उपायुक्त सहित पूरी जिला प्रशासन की टीम ने गांव पहुंची और वहां के हालात की समीक्षा की.
ये भी पढ़ें-झारखंड में बुधवार से खुलेंगी शराब की दुकानें , 9 शहरों में होगी होम डिलीवरी की सुविधा
सूरत से आए प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि होने के बाद आज पूरा जिला प्रशासन की टीम गांव में पहुंची गांव को सैनिटाइजिंग किया गया और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. जिस युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है, उनके परिवार के 6 लोगों को आइसोलेट किया गया है. और लगातार पूरे गांव में सीसीटीवी के माध्यम से मॉनिटरिंग की जा रही है औऱ बाहर से आने वाले मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग करवाई जा रही है और उन्हें घर भेज दिया जा रहा है.
धनबाद उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि इलाके के 350 परिवारों को होम क्वॉरेंटाइन पर रखा गया है. इनके लिए सारी जरूरी चीजों की सप्लाई कंट्रोल रूम के माध्यम से की दी जा रही हैं और लोगों को अपने घरों में ही रहने की सलाह दी गई है.