झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटना, जिला प्रशासन अलर्ट

धनबाद के साहिबगंज-गोविंदपुर हाइवे पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसी क्रम में बुधवार को प्रशासन ने वाहनों की स्पीड मापी और अधिक स्पीड में चलने वाले 18 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की. लगातार हो रही सड़क दुर्घटना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट

district administration alert regarding road accident in dhanbad
जिला प्रशासन हुआ अलर्ट

By

Published : Dec 31, 2020, 8:32 AM IST

धनबाद: जिले के साहिबगंज-गोविंदपुर हाइवे पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटना के कारण जिला प्रशासन अब रेस हो गया है. बुधवार को सड़क पर वाहनों की स्पीड मापी गई और अधिक स्पीड में चलने वाले 18 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई. पुलिस उपाधीक्षक यातायात सह नोडल पदाधिकारी सड़क सुरक्षा और जिला परिवहन पदाधिकारी लगातार दुर्घटना संभावित क्षेत्र, ब्लैक स्पॉट और एक ही स्थानों पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटना स्थल का निरीक्षण कर रहें है और सड़क मार्ग पर निर्धारित गति सीमा और लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, यात्री सुविधा में हो रहा है इजाफा

सड़क हादसों को रोकने के लिए प्रशासन सख्त
गोविंदपुर-साहिबगंज रोड पर पुलिस उपाधीक्षक यातायात सह नोडल पदाधिकारी सड़क सुरक्षा राजेश कुमार के नेतृत्व में यातायात प्रभारी राजेश्वर वर्मा, ट्रैफिक सार्जेंट सत्येंद्र प्रसाद, ट्रैफिक एएसआई अशोक यादव और जिला परिवहन (डीपीआईयू) के सदस्य पुष्कर कुमार ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया. अभियान में 170 से ज्यादा वाहनों की गति मापी गई. कुल 18 वाहनों को सड़क मार्ग पर निर्धारित अधिकतम 65 किलोमीटर की गति सीमा के उल्लंघन का दोषी पाया गया. इनके खिलाफ एमवी एक्ट के अनुसार कार्रवाई की गई.

सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर यह सड़क बेहद संवेदनशील माना जाती है. इस सड़क पर लगातार कुछ दिनों से दुर्घटनाओं में बेहताशा वृद्धि देखी जा रही है. पिछले सप्ताह तेज गति और लापरवाही के कारण कई लोगों की जान इस सड़क पर गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details