झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाघमारा में लोगों के बीच मास्क और पौधों का हुआ वितरण, क्षेत्रीय प्रबंधक ने लोगों से किया आग्रह

बाघमारा जिले में मंगलवार को 1000 लोगों को मास्क बांटा गया. इसी के साथ पौधों का भी वितरण किया गया. क्षेत्रीय प्रबंधक पदस्थापित देव कुमार वर्मा ने कहा कि पौधों की अच्छे से देखभाल करें. साथ ही क्षेत्रीय प्रबंधक ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी नियमों का पालन करने का आग्रह किया.

baghmara news
बाघमारा में लोगों के बीच मास्क और पौधों का हुआ वितरण

By

Published : Jul 21, 2020, 10:47 PM IST

बाघमारा: कोरोना महामारी को देखते हुए पाठशाला के संस्थापक और बीसीसीएल में बतौर क्षेत्रीय प्रबंधक पदस्थापित देव कुमार वर्मा आगे आए. मंगलवार को जिले के माटीगढ डैम कॉलोनी में अलग-अलग जगहों पर करीब 1000 लोगों के बीच मास्क का वितरण किया.

फलदार वृक्ष का किया गया वितरण
इस वितरण में बीसीसीएल की तरफ से चल रही वन महोत्सव में सभी लोगों के बीच फलदार पौधे जैसे कि आम,अमरूद, पपीता लीची, अनार और काजू के पौधे भी वितरित किए गए. वहीं पाठशाला की तरफ से किस्मत ऋषि, गोपाल कुमार, शिवम खंडेलवाल, दिनेश रजक और बीसीसीएल की ओर से वीरेन, प्रमोद महाथा, मनोज बघेल, फनी और डोमा सहायक की भूमिका में रहे.

इसे भी पढ़ें-दुमका में अधिकांश सड़क हुई जर्जर, सांसद ने कहा- सरकार के उदासीन रवैये से हुआ ये हाल


कोरोना से बचाव का आग्रह
क्षेत्रीय प्रबंधक देव कुमार वर्मा ने सभी लोगों को कोरोना महामारी से सचेत रहने के लिए आग्रह किया. साथ ही साथ सभी फलदार पौधों को अच्छे से देखभाल करने की बात कही, ताकि भविष्य में इन सभी वृक्षों से फल मिले.

वन महोत्सव का ऑनलाइन मुआयना
बता दें कि आगामी 23 जुलाई को भारत के गृह मंत्री अमित शाह और कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी पूरे कोल इंडिया में वन महोत्सव का क्षेत्रीय स्तर पर ऑनलाइन मुआयना करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details