धनबाद: धनबाद में कोयला परिवहन पर जंग हो गई. एक बार फिर से सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थक आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों में हाथापाई हुई, गनीमत रही कि पुलिस और सीआईएसएफ की मुश्तैदी के कारण बड़ा टकराव टल गया.
ये भी पढ़ें-गिरडीह में फर्नीचर व्यवसायी के घर डकैती का खुलासा, पुलिस वालों ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बेची सब्जी
दरअसल आदिवासियों की जमीन का हक दिलाने को लेकर रघुकुल समर्थकों ने पिछले 19 दिनों से बीसीसीएल बस्ताकोला एरिया नाइन की कंपनी की ट्रांसपोर्टिंग बाधित कर रखी है. इस बीच रविवार को मेंशन समर्थक ट्रांसपोर्टिंग शुरू कराने के लिए कोल डंप पहुंच गए. ट्रांसपोर्टिंग बंद कर धरने पर बैठे रघुकुल समर्थक इस बात पर आक्रोशित हो गए. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मौके पर तैनात सीआईएसएफ जवानों ने किसी तरह भीड़ को तितर-बितर किया. सूचना मिलने के बाद सिंदरी एसडीपीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. हालांकि तब तक सिंह मेंशन समर्थक मौके से निकल गए.
रघुकुल समर्थकों ने क्या कहा
ट्रांसपोर्टिंग बंद कर धरना दे रहे रघुकुल समर्थकों का कहना है कि पिछले 19 दिनों से आदिवासियों के हक की मांगों लेकर हम सब यहां ट्रांसपोर्टिंग बाधित कर आंदोलन कर रहे हैंं. आज मेंशन समर्थक जबरन यहां घुस आए और हाइवा लोड कराने लगे. विरोध करने पर मेंशन समर्थकों ने मारपीट की. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे रघुकुल समर्थक रामकृष्ण पाठक का कहना है कि करीब 43 आदिवासी परिवारों की जमीन को ऐटीदेव प्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी ने तहस नहस कर दिया है. पीड़ित आदिवासी परिवारों को आजतक जमीन का मुआवजा नहीं मिल सका है.