धनबादःवैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बाद से आत्महत्या के मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. इसी क्रम में धनसार थाना क्षेत्र के मनाइटांड़ के रहने वाले 35 वर्षीय पिंटू कुमार ने फांसी के फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक लॉकडाउन के बाद से वह काफी परेशान चल रहा था. पिंटू शारीरिक रुप से अक्षम था लेकिन सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. लॉकडाउन के कारण वह बेहद परेशान चल रहा था. बुधवार को अचानक उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली, जिसके कारण उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंःभारत में छह करोड़ घटी अल्पपोषितों की संख्या : संयुक्त राष्ट्र