धनबादः बाघमारा विधानसभा सीट से तीसरी बार विजयी बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने जीत के बाद कम मतों के अंतर से जीत होने पर पहली बार जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वह बाघमारा की जनता के बीच व्याप्त उनके प्रति नाराजगी और त्रुटियों को दूर करने का प्रयास करेंगे.
ढुल्लू महतो जनता की समस्याओं से हुए अवगत, जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण - धनबाद के बाघमारा से विधायक ढुल्लू महतो
धनबाद के बाघमारा से विधायक ढुल्लू महतो ने सोमवार को क्षत्र में जाकर जनता की समस्याओं से अवगत हुए. उन्होंने बढ़ती ठंड से परेशान गरीब लोगों के बीच कंबल वितरण भी किया.
यह भी पढें- हेमंत के शपथ ग्रहण समारोह में पॉकेटमारों की चांदी, पूर्व मंत्री समेत कई नेताओं के उड़ाए पर्स और मोबाइल
सोमवार को बाघमारा के बहियारडीह पंचायत में टांडाबारी बस्ती में विधायक जनता की समस्याओं से रूबरू हुए. इस दौरान आयोजित एक सभा में उपस्थित लोगों ने पानी,सरकारी योजनाओं का लाभ,पेंशय योजना सहित कई समस्याओं को रखा. इस मौके पर विधायक ढुल्लू महतो और प्रखंड प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया ने संयुक्त रूप से उपस्थित जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण भी किया. साथ ही विधायक ने बढ़ते ठंढ के मद्देनजर हरेक जरूरतमंदों तक कंबल पहुंचाने का वादा भी किया.