बाघमारा धनबादःजिले में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार डुमरा पोस्टऑफिस टोला निवासी प्रकाश रजवार के 20 वर्षीय पुत्र विकास रजवार ने आत्महत्या कर ली. मृतक के पिता बीसीसीएल कर्मी हैं. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोमवार रात परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो गए थे.
सुबह अचानक फांसी के फंदे पर विकास लटका हुआ मिला. यह देखकर परिजनों में हड़कंप मच गया. घर वालों ने तुरंत इसकी सूचना बाघमारा पुलिस को दी. सूचना मिलने पर बाघमारा थाना प्रभारी संतोष कुमार झा, एएसआई मनराज भुट दल बल के साथ मौके पर पहुचे. मृतक के घर वालो से घटना के बारे में पूछताछ की.
घरवालों ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. आठ माह पहले भी फांसी लगाने का प्रयास किया था. उस वक्त समय रहते बचा लिया था, लेकिन गम्भीर स्थिति होने पर बोकारो के निजी अस्पताल में एक सप्ताह इलाज चला था. आज फिर से फांसी लगा लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई.