झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

डुमरा पोस्टऑफिस टोला निवासी प्रकाश रजवार के 20 वर्षीय पुत्र विकास रजवार ने आत्महत्या कर ली.

आत्महत्या
आत्महत्या

By

Published : Apr 14, 2020, 12:35 PM IST

Updated : Apr 14, 2020, 3:58 PM IST

बाघमारा धनबादःजिले में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार डुमरा पोस्टऑफिस टोला निवासी प्रकाश रजवार के 20 वर्षीय पुत्र विकास रजवार ने आत्महत्या कर ली. मृतक के पिता बीसीसीएल कर्मी हैं. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोमवार रात परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो गए थे.

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या.

सुबह अचानक फांसी के फंदे पर विकास लटका हुआ मिला. यह देखकर परिजनों में हड़कंप मच गया. घर वालों ने तुरंत इसकी सूचना बाघमारा पुलिस को दी. सूचना मिलने पर बाघमारा थाना प्रभारी संतोष कुमार झा, एएसआई मनराज भुट दल बल के साथ मौके पर पहुचे. मृतक के घर वालो से घटना के बारे में पूछताछ की.

घरवालों ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. आठ माह पहले भी फांसी लगाने का प्रयास किया था. उस वक्त समय रहते बचा लिया था, लेकिन गम्भीर स्थिति होने पर बोकारो के निजी अस्पताल में एक सप्ताह इलाज चला था. आज फिर से फांसी लगा लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंःघाटशिलाः नाबालिग बच्ची से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया

पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है. वहीं मृतक के परिजन का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं बाघमारा पुलिस ने कहा कि मृत युवक के परिजनों ने बताया कि उसके बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नही थी.

फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो पायेगी.

Last Updated : Apr 14, 2020, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details