झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः बंगाल से लौट रहे मजदूरों को राज्य की सीमा में नहीं मिला प्रवेश, जमकर हुआ हंगामा - बंगाल से लौट रहे मजदूरों झारखंड में नहीं मिला प्रवेश

पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों से लौट रहे मजदूरों को झारखंड में प्रवेश न मिलने से जमकर हंगामा हुआ. पुलिस द्वारा बंगाल-झारखंड बॉर्डर मैथन के पास उन्हें रोककर रखा गया है बंगाल सरकार द्वारा बसों के जरिए डीबुडीह चेक पोस्ट पर लाकर छोड़ दिया गया.

मजदूरों को राज्य की सीमा में नहीं मिला प्रवेश
मजदूरों को राज्य की सीमा में नहीं मिला प्रवेश

By

Published : May 9, 2020, 1:14 PM IST

धनबादः लॉकडाउन में फंसे राज्य के मजदूरों की लगातार वापसी हो रही है. स्पेशल ट्रेन के जरिए देश के विविध राज्यों में फंसे मजदूरों की वापसी हो चुकी है. इसी क्रम में पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों से लौट रहे मजदूरों को झारखंड में प्रवेश करने से पुलिस द्वारा रोक दिया गया, जिसके बाद मजदूर हंगामा करने लगे.

पुलिस ने समझा-बुझाकर हंगामा शांत कराया. पुलिस द्वारा बंगाल-झारखंड बॉर्डर मैथन के पास उन्हें रोककर रखा गया है. मैथन थाना की पुलिस द्वारा मामले की सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई. पश्चिम बंगाल झारखंड के मैथन बॉर्डर पर स्थित डीबुडीह चेकपोस्ट पर पश्चिम बंगाल से कई प्रवासी मजदूर देर शाम पहुंचे.

पुलिस द्वारा उन्हें रोके जाने के बाद प्रवासी मजदूर हंगामा करने लगे. झारखंड पुलिस के जवानों के द्वारा मजदूरों को समझा बुझाकर वहीं रोक दिया गया है. दरअसल पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में फंसे मजदूरों को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा बसों के जरिए डीबुडीह चेक पोस्ट पर लाकर छोड़ दिया गया.

यह भी पढ़ेंःभालू से भिड़ा ग्रामीण, बचा ली खुद की जान

पुलिस द्वारा रोके जाने एवं चेकपोस्ट से घर तक पहुंचने की कोई व्यवस्था नहीं मिलने के कारण नाराज मजदूर हंगामा करने लगे. मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि मजदूरों के पास किसी भी प्रकार का पास नहीं है.

उन्होंने कहा की वरीय अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई है. वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद मजदूरों के लिए आगे की पहल की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details