ठंड से बचने के लिए कमरे में चूल्हा जलाकर सोना पड़ा महंगा, दम घुटने से दो युवक की मौत - झारखंड न्यूज
धनबाद में ठंड का प्रकोप जारी है. लेकिन इससे बचने के उपाय लोगों की जान ले रही है. कतरास थाना क्षेत्र में ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां ठंड से बचने के लिए घर में अंगीठी जलाकर सोए दो युवकों की धुएं में दम घुटने से मौत हो (Dhanbad Two youths died) गयी. दोनों युवक बिहार के बताए जा रहे हैं.
धनबाद: जिला के कतरास थाना क्षेत्र में निजी फाइनेंस कंपनी के दो युवकों की दम घुटने से मौत हो गई (Dhanbad Two youths died) है. रविवार की रात ठंड से बचने के लिए वो दोनों कमरे में चूल्हा रखकर सोए थे. इसी धुएं से दम घुटकर दोनों की मौत हो गयी. धनबाद में युवक की मौत की खबर पाकर कतरास पुलिस मौके पर पहुंची, आसपास के लोगों से जानकारी लेकर मामले की छानबीन में जुटी है. ये दोनों बिहार के बताए जा रहे हैं. धनबाद में ठंड का प्रकोप जारी (Cold in Dhanbad) है, इससे बचने के लिए लोगों के द्वारा किए जा रहे ऐसे उपाय उनके लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं.