धनबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 जनवरी को पूरे देश के स्कूली छात्रों से सीधा संवाद करेंगे. यह संवाद पीएम के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत होगा. इसे लेकर कोयलांचल के छात्रों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. आने वाले परीक्षाओं पर पीएम का मार्गदर्शन, छात्रों का उत्साह बढ़ा रही है. धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस संवाद से छात्रों को आने वाली परीक्षाओं में फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें:कोडरमा में एग्जाम वॉरियर्स आर्ट कंपटीशन का आयोजन, परीक्षा के तनाव को कम करने की कोशिश
क्या कहते हैं बच्चे:पीएम मोदी द्वारा किये जाने वाले इस चर्चा का मुख्य उद्देश्य छात्रों के अंदर से परीक्षा के प्रति भय और छात्रों पर इससे उत्पन्न होने वाले तनाव को कम करना है. वहीं पीएम मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को लेकर धनबाद के छात्रों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है. कुछ छात्रों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित है. उनका कहना है कि वो पीएम मोदी की बातों से काफी प्रेरित होते हैं. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से न सिर्फ उनके भीतर से परीक्षा के पहले व्यापत होने वाला भय तो समाप्त होगा, बल्कि उनके भीतर आत्मबल भी बढ़ेगा.
धनबाद विधायक ने कही ये बातें: धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि यह प्रधानमंत्री की पहल है. इससे पहले किसी ने भी इस बारे में सोचा नहीं होगा. खास कर 10वीं और 12वीं की परीक्षा के बाद बच्चे तनाव में रहते हैं. बहुत से बच्चे खुदकुशी तक कर लेते हैं. इस चीज को प्रधानमंत्री ने सोचा है. उन्होंने कहा कि बच्चों से सीधी-सीधी वार्ता करने को लेकर भी हमने धनबाद के सभी स्कूलों से अपील किया है कि पीएम के कार्यक्रम में जरूर भाग ले. कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा और पीएम बच्चों से बातें भी करेंगे.