झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गैंगस्टर प्रिंस खान के वीडियो में टॉय गनः एसएसपी

वासेपुर गैंगस्टर प्रिंस खान के हथियार के साथ वीडियो जारी करने के बाद धनबाद एसएसपी ने लोगों को भरोसा दिलाया है. एसएसपी ने लोगों से कहा वीडियो में प्रिंस खान के हाथ में जो हथियार है, वह टॉय गन है.

Dhanbad SSP said Toy gun in gangster Prince Khan video
गैंगस्टर प्रिंस खान के वीडियो में टॉय गनः एसएसपी

By

Published : Apr 16, 2022, 8:17 PM IST

धनबाद:वासेपुर गैंगस्टर प्रिंस खान के हथियार के साथ जारी वीडियो में असली गन नहीं है. यह एक टॉय गन है. धनबाद एसएसपी का कहना है कि प्रिंस खान दाल रोटी चलाने के लिए टॉय गन से वीडियो बनाकर वायरल कर रहा है.

ये भी पढ़ें-गैंगस्टर प्रिंस खान ने वीडियो जारी कर पंचायत समिति सदस्य को दी धमकी, कहा- धनबाद में धंधा के लिए देना होगा रंगदारी

बता दें कि वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान ने हथियार के साथ वीडियो जारी की है. इसमें आउटसोर्सिंग लाइजनिंग अधिकारी और मोहिलीडीह पूर्व पंचायत समिति सदस्य मो. इजराफिल उर्फ लाला से रंगदारी की मांग की है और मांग न पूरी करने पर जान से मारने की धमकी दी है. यही नहीं आरोपी ने व्यवसायी वर्ग को वीडियो के माध्यम से धमकाया है.


इस मामले को लेकर एसएसपी संजीव कुमार से जब बातचीत की गई तो उन्होंने ईटीवी भारत की टीम से कहा कि प्रिंस खान का पूरा कुनबा बिखर गया है. उसके गुर्गे सलाखों के पीछे जा चुके हैं और वह हतोत्साहित है. इसलिए दाल रोटी चलाने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से व्यवसायियों में दहशत कायम करना चाहता है. एसएसपी का कहना है कि उसको तो खाने के भी लाले हैं. इसलिए वह दो चार हजार की जुगाड़ के लिए इस तरह का वीडियो बनाकर वायरल कर रहा है.


एसएसपी ने कहा कि वीडियो देखने से साफ मालूम पड़ता है कि वह कोई आधुनिक हथियार नहीं है. बल्कि यह गन बच्चों का खिलौना है. एसएसपी ने व्यवसायी वर्ग से अपील की है कि किसी को भी डरने के जरूरत नहीं है. धनबाद पुलिस व्यवसायियों के साथ है. व्यवसायी बिना डरे अपना व्यवसाय करें. व्यवसायी पूरी तरह से अपने आप को स्वतंत्र महसूस करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details