धनबाद:नीरज सिंह हत्याकांड मामले में जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को सोमवार (10 अप्रैल) को SNMMCH में भर्ती कराया गया. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी. सूचना मिलने के बाद संजीव सिंह के समर्थकों की भीड़ अस्पताल में जुट गई है. गौरतलब है कि इसके पहले भी संजीव सिंह की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिछली बार दांत दर्द की शिकायत पर बैंक मोड़ स्थित एक निजी क्लिनिक में जेल प्रबंधन ने उनका इलाज करवाया था.
ये भी पढ़ें:Firing in Dhanbad: आपसी दुश्मनी में गोलीबारी, पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह पर फायरिंग का आरोप
11 अप्रैल 2017 से जेल में बंद:गौरतलब है कि झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह अपने चचेरे भाई सह पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या की साजिश रचने के आरोप में संजीव सिंह 11 अप्रैल 2017 से जेल में बंद है. धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर और कांग्रेस नेता नीरज सिंह और उनके तीन समर्थकों को हमलावरों ने 21 मार्च 2017 की शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
ऐसे हुई थी हत्या:नीरज सिंह अपनी गाड़ी से स्टील गेट स्थित रघुकुल आवास लौट रहे थे. स्टील गेट के पास रोड पर बने ब्रेकर के समीप नीरज सिंह की गाड़ी की धीमी हुई. हमलावरों ने वाहन को घेर लिया था. जबतक नीरज सिंह संभल पाते तबतक हमलावर वाहन के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे थे. वाहन की आगली सीट पर बैठे नीरज सिंह को करीब 25 गोलियां लगी थीं. जिस वजह से उनकी मौत हो गई थी. नीरज सिंह के अलावा निजी बॉडीगार्ड मुन्ना तिवारी, चालक घलटू और करीबी समर्थक अशोक यादव की मौके पर ही मौत हो गई थी.