झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद के कोल कारोबारियों पर फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल व मैगजीन बरामद

धनबाद के गोशाला ओपी क्षेत्र सिंदरी में हुई फायरिंग मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने कोल कारोबारियों पर फायरिंग की थी. जिसमें दोनों कारोबारी गंभीर रुप से घायल हो गए थे. फायरिंग के दौरान दोनों आरोपी शराब के नशे में थे.

dhanbad news
dhanbad news

By

Published : Mar 30, 2022, 8:17 PM IST

धनबाद:गौशाला ओपी क्षेत्र सिंदरी में 18 मार्च को हुई फायरिंग मामले में धनबाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि आरोपी की इमानुवेल बेजमीन के पास से फायरिंग में इस्तेमाल की गई पिस्टल व मैगजीन बरामद किया गया है. इसके आलावा 21 मार्च को हुई गोलीबारी में शामिल रितिक गोयल को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.

इसे भी पढ़े:धनबाद में दिनदहाड़े बैंक एटीएम तोड़ने की कोशिश, आरोपी युवक गिरफ्तार

कोल कारोबारियों पर चलाई गई थी गोली:आरोपियों ने कोल कारोबारी रोहित यादव और टिंकू यादव पर गोली चलाई थी. जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. दोनों का इलाज अभी दुर्गापुर मिशन अस्पताल में चल रहा है. फायरिंग मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी गई थी और आरोपियों के खिलाफ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. एसएसपी ने कहा कि जिले में अपराधियों पर लगाम कसने के लिए धनबाद पुलिस ऐसी कार्रवाई करती रहेगी.

वर्चस्व दिखाने के लिए की गई थी फायरिंग:एसएसपी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम ने हरिहरपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की. इमानुवेल की निशानदेही पर अन्य जगह छापेमारी करने पर पिस्टल और मैगजीन बरामद किया गया. 18 तारीख को गोलीबारी की घटना को अंजाम वर्चस्व दिखाने के लिए दिया गया था. दोनों एक खुद को बॉस समझते थे. इसी मुद्दे पर पहले बहस हुई, फिर इमानुवेल ने गोली चला दी. फायरिंग के दौरान दोनों आरोपी शराब के नशे में थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details