धनबाद: नगर निगम ने लुबी सर्कुलर रोड चेंबर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले मंगलवार को सिटी सेंटर में एक दिवसीय कैंप लगाया, जिसमें ट्रेड लाइसेंस, होल्डिंग टैक्स, वॉटर कनेक्शन के नवीकरण और सभी नए बनाए जाने के लिए आवेदन लिया.
धनबाद नगर निगम ने टैक्स वसूली के लिए लगाया कैंप, चैंबर ऑफ कॉमर्स कर रहा सहयोग
धनबाद नगर निगम ने टैक्स वसूली को लेकर कैंप लगाना शुरू कर दिया है. मंगवार को सिटी सेंटर में एक दिवसीय कैंप लगाया गया, जिसमें ट्रेड लाइसेंस, होल्डिंग टैक्स, वॉटर कनेक्शन के नवीकरण के लिए आवेदन लिया गया.
इसे भी पढे़ं: धनबाद डेयरी प्लांट का कृषि मंत्री ने किया निरीक्षण, जल्द शुरू कराने की कही बात
नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने बताया कि धनबाद नगर निगम क्षेत्र में रेवेन्यू कलेक्शन का लक्ष्य 150 करोड़ है, जिसे पूरा करने के लिए कैंप लगाना शुरू किया है, कैंप में उपभोक्ता आकर आवेदन कर सकते हैं, जिससे नगर निगम उन उपभोक्ताओं के कनेक्शनों की नवीकरण और समस्याएं को सुलझा सके. धनबाद नगर निगम टैक्स की वसूली मामले में अब तक फिसड्डी साबित हो रही है. ऐसे में वित्तीय वर्ष के पूरा होने पर अधिकारियों की नींद खुली है और कैंपों का आयोजन कर अपने राजस्व के लक्ष्य को पूरा करने के प्रयास में जुटी है.