सुनील कुमार, मोटर वाहन निरीक्षक धनबाद:मैथन चेक पोस्ट छह साल बाद फिर शुरू हो गया. झारखंड बंगाल सीमा स्थित मुकुल पेट्रोल पंप के पास इस चेक पोस्ट की शुरुआत की गई है, चेक पोस्ट शूरू होने के पहले दिन ही विभिन्न वाहनों से जांच के दौरान करीब 60 हजार रुपए राजस्व की वसूली की गई.
यह भी पढ़ें:Uproar in School in Dhanbad: धनबाद के निजी स्कूल में हंगामा, कोरोना काल की फीस मांगने पर भड़के अभिभावक
सड़क सुरक्षा के नियमों का करें पालन:इस दौरान मोटर वाहन निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा प्रवर्त्तन पॉइंट का शुभारंभ किया गया है, जिसके तहत हम लोग आज यहां लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें. दो पहिया वाहन बिना हेलमेट के ना चलाएं, अपने साथ बैठे लोगों को भी हेलमेट पहनाएं और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें.
उन्होंने बताया कि झारखंड राज्य के सर्वे में यह पता चला है कि सड़क दुर्घटना में 79% लोगों की मौत हेलमेट का उपयोग ना करने के कारण होती है. वहीं चार पहिया वाहन में 77% लोगों की मौत सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करने के कारण हो जाता है. इसलिए सभी को इसका प्रयोग करना चाहिए. अगर इसके बावजूद भी लोग जागरूक नहीं होते हैं तो एमवीआई एक्ट के तहत वैसे वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया जाएगा. इस दौरान उनके साथ मोटर वाहन निरीक्षक संतोष सोरेन, श्रीरील बैसरा आदि भी थे.
स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल: चेक पोस्ट के चालू होने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. माना जाता है कि चेकपोस्ट चालू होने से आसपास के क्षेत्र में रोजगार का सृजन होगा. साथ ही अपराध पर भी नकेल कसेगा. इस चेक पोस्ट के पास ही झारखंड बंगाल सीमा स्थित है. ऐसे में इस इलाके में तस्करी भी जोरो शोरो से होती है. उसे रोकने में भी पुलिस को आसानी होगी.