झारखंड

jharkhand

धनबादः मुर्शिदाबाद जा रहे 10 मजदूरों को GRP ने पकड़ा, भेजे गए PMCH

By

Published : Apr 30, 2020, 7:59 AM IST

लॉकडाउन में फंसे मजदूर घर जाने की जद्दोजहद में लगे हैं. कुमारधुबी स्टेशन पर जीआरपी ने 10 मजदूरों को पकड़ा है. सभी मुर्शिदाबाद जा रहे थे.

मुर्शिदाबाद
मुर्शिदाबाद

धनबादः कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन सतर्क है. सुरक्षा की दृष्टि से सीमा सील हैं. साथ ही बाहर से आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसी क्रम में बिहार से रेलवे ट्रैक पकड़ मुर्शिदाबाद जा रहे 7 मजदूर और रांची से दुमका अपने घर जा रहे 3 मजदूरों को कुमारधुबी स्टेशन पर जीआरपी ने पकड़ा है. सभी भूखे थे. खाना खिलाने के बाद इन्हें पीएमसीएच भेज दिया गया है.

लॉकडाउन के बावजूद दूसरे राज्यों या फिर जिले में फंसे मजदूर अपने घर तक पहुंचने की जद्दोजहद में लगे हैं. कुमारधुबी जीआरपी ने ऐसे कुल 10 मजदूरों को पकड़कर पीएमसीएच भेज दिया है.

इनमे 7 मजदूर नवादा के हंसुआ में मजदूरी करते हैं. सभी मजदूर पश्चिम बंगाल अपने घर मुर्शीदाबाद जा रहे थे. नवादा से सातों मजदूर सात दिन पहले चले थे.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना वायरस के मिले दो नए मरीज, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 107

कोडरमा रेल लाइन पकड़कर नवादा से चले मजदूरों की मुलाकात बीच रास्ते में रांची से दुमका जाने वाले उन तीन मजदूरों से हो गई. सभी भूखे थे. कुमारधुबी में पकड़े जाने के बाद।जीआरपी पुलिस के द्वारा इन्हें खाना खिलाकर पीएमसीएच भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details