झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अचानक तेज आवाज के साथ फटी जमीन और उसमें समा गए पिता-पुत्र, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर - Dhanbad BCCL News

धनबाद में एक बार फिर से धरती फटने की घटना सामने आई है. इस बार पिता और पुत्र उसमें गिर गए. घटना के दौरान तीनों घर में ही सो रहे थे. काफी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला गया. फिलहाल वे अस्पताल में इलाजरत हैं.

Dhanbad Ground cracked
धनबाद में एक बार फिर से धरती फटने की घटना

By

Published : Aug 15, 2023, 2:04 PM IST

Updated : Aug 15, 2023, 2:33 PM IST

देखें पूरी खबर

धनबाद: बारिश के दिनों में अग्नि प्रभावित और भूधंसान क्षेत्र में बसे लोगों का जीवन, जिंदगी और मौत से जूझने के बराबर है. कब काल के गाल में समा जाएं यह कहना मुश्किल है. ताजा मामला सिजुआ के 11 नंबर जोगता का है. जहां बारिश के दौरान एक घर जमींदोज हो गया. जिसमें पिता और उसके दो पुत्र बाल-बाल बच गए.

ये भी पढ़ें:Landslide in Dhanbad: अचानक घर के जोरदार आवाज के साथ बना गोफ, होने लगा गैस का रिसाव, महिला बेहोश

जानकारी के अनुसार घर के अंदर पिता और उसके दो बेटे सो रहे थे. इसी दौरान जमीन में पड़े दरार में गई और वे उसके अंदर गिर गए. जिसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने तीनों को बाहर निकाला. तीनों का SNMMCH में इलाज चल रहा है. हादसा 14 अगस्त (सोमवार) रात करीब 2:30 से 3:00 के बीच की है.

कैसे हुआ हादसा:अस्पताल में इलाजरत घायल श्याम बहादुर भुइयां ने बताया कि अपने बच्चों के साथ वह घर में सो रहे थे. बारिश भी हो रही थी. अचानक जोरदार धमाके के साथ घर जमींदोज हो गया. जिसमें उसके दो बेटे 14 वर्षीय अरुण और 9 वर्षीय तरुण जमीन में पड़े दरार में गिर गए. वह खुद भी अपने बच्चों के साथ गिर गए थे. घटना के बाद उसके परिजन वह स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. परिजनों व स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला.

खतरे में 200 लोगों की जान:इसके बाद आनन फानन में ऐसे SNMMCH में भर्ती कराया है. बहादुर भुइयां कहना है कि इस घटना में उसका परिवार बाल-बाल बच गया है. समय रहते परिजन व स्थानीय लोग ध्यान नहीं दिए रहते तो फिर जान भी जा सकती थी. लोगों की माने तो आसपास के इलाके में करीब 200 लोगों की आबादी है. जिनके ऊपर हमेशा खतरा मंडराते रहता है. अब तक पुनर्वास की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

Last Updated : Aug 15, 2023, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details