झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाजपा विधायक का मिशनरी स्कूलों पर बड़ा आरोप, कहा- धर्मांतरण कराने की करते हैं कोशिश, विरोध करने पर बच्चे होते हैं प्रताड़ित - etv news

धनबाद में शिक्षिका की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने वाली छात्रा के परिजनों से मिलने भाजपा विधायक अमर बाउरी उनके घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मिशनरी स्कूलों की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए. साथ ही धर्मांतरण कराने का आरोप भी लगाया.

Dhanbad girl suicide case
Dhanbad girl suicide case

By

Published : Jul 13, 2023, 8:20 PM IST

अमर बाउरी. विधायक, भाजपा

धनबाद: बिंदी लगाने पर शिक्षिका द्वारा प्रताड़ित करने पर 10वीं की छात्रा उषा ने आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद से ही इस मामले ने तूल पकड़ा हुआ है. मामला अब राजनीतिक रूप भी लेने लगा है. इसी कड़ी में भाजपा विधायक ने अब इस मामले में मिशनरी स्कूलों पर धर्मांतरण का बड़ा आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें:बिंदी के लिए आत्महत्या कांड: बीजेपी ने सरकार पर साधा निशना, बाबूलाल मरांडी बोले- ऐसे स्कूलों को सनातनी प्रतीकों से चिढ़ क्यों

दरअसल, भाजपा विधायक अमर बाउरी मृत छात्रा के परिजनों से मिलने पहुंचे थे. विधायक ने परिजनों को सांत्वना दिया और उन्हें न्याय दिलाने के लिये सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने की बात कही. वहीं मिशनरी स्कूलों की कार्यशैली के ऊपर विधायक ने सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि मिशनरी स्कूलों में धर्मांतरण समेत अन्य बातों को लेकर भी कोशिश रहती है. जो बच्चे सहयोग नहीं करते हैं, या विरोध करते हैं, उन्हें प्रताड़ित किया जाता है.

दोषियों को सजा मिलनी चाहिए:भाजपा विधायक ने कहा कि छात्रा की मौत दुखद है. बिंदी लगाने को लेकर छात्रा को शिक्षिका द्वारा प्रताड़ित किया जाना, यह दर्शाता है कि मिशनरी स्कूलों में सनातन विधि और उसके संस्कार को किस तरह से देखा जाता है. जो लोग नहीं मानते हैं. उसे प्रताड़ित किया जाता है. अभी तक की पुलिस जांच सही दिशा में जा रहा है. इस मामले में जो भी दोषी हैं, उन सभी को सजा मिलनी चाहिए. सरकार को इस मामले में उचित न्याय करने की जरूरत है. परिवार को न्याय दिलाने को लेकर सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पीड़ित परिवार के साथ हमेशा खड़ी है.

छात्रा ने की थी आत्महत्या:बता दें कि जिले के तेतुलमारी थाना क्षेत्र के सेंट जेवियर्स स्कूल में पढ़ने वाली 10वीं की छात्रा उषा कुमारी ने शिक्षिका की प्रताड़ना के कारण सोमवार की रात आत्महत्या कर ली थी. मामले में पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणो के विरोध के बाद दोषी शिक्षिका सिंधु झा और प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details