झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः कोरोना संकट के बीच गरीबों तक पहुंचाया गया भोजन, जरूरतमंदों के चेहरे खिले

कोरोना महामारी के कारण गरीबों और मजदूरों की मदद के लिए कई लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं. उन्हें भोजन के अलावा अन्य आवश्यक साम्रगी मुहैया कराई जा रही है.

जरूरतमंदों के चेहरे खिले
जरूरतमंदों के चेहरे खिले

By

Published : Apr 10, 2020, 2:58 PM IST

Updated : Apr 10, 2020, 5:05 PM IST

धनबादः झारखंड में कोरोना महामारी के चलते गरीबों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा गया है. हालांकि उनकी मदद के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में प्रखण्ड प्रमुख ने भी जरूरतमंदों को भोजन कराया. कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए जारी लॉकडाउन में बेरोजगारी और भूखे रहने की समस्या झेल रहे मजदूर वर्ग को बाघमारा प्रखण्ड प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया ने भोजन कराया.

जरूरतमंदों को दिया गया भोजन.

बहियारडीह पंचायत अंतर्गत टाण्डाबारी बस्ती के दलितों के बीच यह भोजन कराया तथा मास्क वितरण किया गया, जिसमें मुख्य रूप से बीसीसीएल क्षेत्र संख्या -3 के महाप्रबंधक आर.बी.कुमार एवं सोनारडीह ओपी थाना प्रभारी जय प्रकाश सिंह ने भी बच्चों व गरीबों के बीच खिचड़ी का वितरण किया तथा हैंडवॉश, सैनिटाइजर और मास्क की उपयोगिता बतायी. प्रमुख ने कहा कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है सिर्फ सरकार द्वारा लॉकडाउन के अंतर्गत दिये जा रहे निर्देशों का पालन करना है. ह

यह भी पढ़ेंःनगर अध्यक्ष ने सफाईकर्मियों का किया फूलों से सम्मान, कहा- महामारी में इनके हौसले को प्रणाम

जिसमें सामाजिक दूरी बना के रखें, घर से बिना वजह बाहर न निकलें, अपने हाथों को हमेशा धोतें रहें, मास्क का उपयोग हमेशा करें. हमारी जागरूकता ही इस वायरस को पराजित कर सकती है. इसलिए देश का एक सच्चा नागरिक बनें एवं देश से इस वायरस को दूर भगायें.

Last Updated : Apr 10, 2020, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details