झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः कोरोना संक्रमित रेलकर्मी के खुलासे से हड़कंप, कई लोगों के संपर्क में आया था - coroan effect in jharkhand

धनबाद में मिले कोरोना पॉजिटिव रेलकर्मी ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं जिससे रेल प्रशासन में खलबली मची है.रेलकर्मी की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के दो दिन पहले ही पार्टी किए जाने की बात रेलवे के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

संक्रमित रेलकर्मी
संक्रमित रेलकर्मी

By

Published : Apr 21, 2020, 8:10 AM IST

धनबादः रेलकर्मी के कोरोना संक्रमित होने के बाद रेलवे के कई लोगों के होश उड़ गए हैं. रेलवे के विद्युत विभाग में काम करने वाले एक कर्मी के साथ पार्टी करने का खुलासा संक्रमित रेलकर्मी ने किया है. संक्रमित रेलकर्मी से संपर्क में आने के बाद विद्युत विभाग का कर्मी कई लोगों के क्वार्टर में बिजली का काम करने गया था. रेलकर्मी की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के दो दिन पहले ही दोनों के द्वारा पार्टी किए जाने की बात रेलवे के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

रेलवे पावर हाउस में काम करने वाले संक्रमित रेलकर्मी के दोस्त की जांच की मांग रेलवे के लोगों द्वारा की जा रही है. कई रेलकर्मी अधिकारी को इसके लिए फोन भी कर रहें हैं. संभावना जताई जा रही है कि पीएमसीएच में उस बिजली कर्मी की जांच मंगलवार को की जाएगी.

सभी की निगाहें बिजलीकर्मी की जांच पर टिकी हुई है. जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित रेलकर्मी क्वार्टर में अकेले रहता था. पास में ही रहने वाले दो परिवारों द्वारा उनके यहां खाना पहुंचाया जाता था.

यह भी पढ़ेंःधनबाद में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज, डीसी अमित कुमार ने की पुष्टि

हालांकि उन दोनों परिवारों को होम क्वारंटाइन में रखा गया हैं, लेकिन यहां के अन्य रेलकर्मी उस ब्लॉक के सभी लोगों की जांच कराने चाहते हैं. संक्रमित रेलकर्मी इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत था. विभाग के अधिकारी से भी वह संपर्क में आया था.

उस अधिकारी ने अपने को रेलवे अस्पताल में क्वारंटाइन कर लिया है. अन्य चिन्हित अधिकारियों को भी खुद को अलग-थलग रहने का आदेश रेल अधिकारियों ने दिया है. रेलवे अस्पताल के चिन्हित कर्मचारी भी क्वारंटाइन में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details