कोलकर्मियों के वेतन पर लगी रोक को लेकर जेबीसीसीआई सदस्य के साथ ईटीवी भारत की खास बातचीत धनबादः देशभर के ढाई लाख कोयला कर्मचारियों की एनसीडब्ल्यूए 11 के तहत बढ़ी हुई वेतन पर लगी रोक को लेकर गुरुवार को जबलपुर हाई कोर्ट में सुनवाई होनी थी. जिस का सभी कोयला कर्मचारी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन कोर्ट ने इसकी तारीख आगे बढ़ाते हुए अगली सुनवाई के लिए 9 अक्टूबर की तारीख तय की है. फिलहाल सभी ट्रेड यूनियन ने कोल इंडिया की बीसीसीएल, सीसीएल समेत सभी आठ अनुषंगी कंपनियों में 12, 13 और 14 अक्टूबर को हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में कोलकर्मियों का आंदोलन, वेतन रोके जाने के विरोध में कोयला उत्पादन ठप करने की चेतावनी
जेबीसीसीआई सदस्य सिद्धार्थ गौतम उर्फ मनीष सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि कोयला कर्मचारियों के वेतन पर 9 अक्तूबर को जबलपुर हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि कोयला वेतन समझौता 11 के तहत एमजीबी के तहत 19 फीसदी वेतन वृद्धि की गई थी. जिस पर कोल अधिकारियों ने जबलपुर हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. कोल अधिकारियों का कहना था कि कोयला कर्मचारियों के वेतन उनसे अधिक है.
इस मामले को लेकर जेबीसीसीआई सदस्य नाथूराम पांडेय के द्वारा भी जबलपुर हाई कोर्ट में इंटरविनर के रूप में एक अर्जी लगाई है. गुरुवार को जबलपुर हाई कोर्ट में जेबीसीसीआई के सदस्य नाथू लाल पांडेय की अर्जी पर सुनवाई होनी थी जबकि 9 अक्टूबर को कोल इंडिया की याचिका पर सुनवाई होनी है. लेकिन गुरुवार को जबलपुर हाई कोर्ट में महज दो मिनट ही सुनवाई हुई, जिस पर कोर्ट ने दोनों मामले को एक ही में मर्ज कर दिया है. अब दोनों मामले की सुनवाई 9 अक्टूबर को होगी.
जबलपुर हाई कोर्ट की सुनवाई के बाद ट्रेड यूनियन के नेताओं ने ऑनलाइन बैठक की. जिसमें निर्णय लिया गया कि 12, 13 और 14 अक्टूबर को कोल इंडिया की बीसीसीएल, ईसीएल सीसीएल समेत सभी अनुषंगी कंपनियों में हड़ताल की जाएगी. सिंगग्रेनी कोलफील्ड को छोड़कर सभी कंपनियों में हड़ताल की जाएंगी. सिंगग्रेनी कंपनी के द्वारा अपने कर्मियों को बढ़ा हुआ वेतन भुगतान कर दिया गया है. सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि कंपनी अपने कुछ नियमों के तहत बढ़े हुए वेतन का भुगतान किया है.
दुर्गा पूजा नजदीक है, ऐसे में कर्मचारियों को मिलने वाले बोनस पर नजर है. जिसे लेकर सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि दुर्गा पूजा के बोनस को लेकर कहीं कोई दुविधा नहीं है. आगामी 8 तारीख को इस लेकर जेबीसीसीआई और प्रबंधन के साथ बैठक है. बोनस का मामला कंपनी के बेनिफिट्स जुड़ा हुआ है. एनसीडब्ल्यूए 11 से इसका कोई भी सरोकार नहीं है. इसलिए दुर्गा पूजा में कर्मचारियों का मिलने वाला बोनस समय से मिल सकेगा.