झारखंड

jharkhand

धनबाद में व्यवसायियों का अनिश्चितकालीन बंद स्थगित, खुलेंगे सभी प्रतिष्ठान, डीसी और एसएसपी ने दिया सुरक्षा का आश्वासन

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 1, 2023, 10:46 PM IST

धनबाद के व्यवसायियों ने अपनी दुकानों को अनिश्चितकालीन बंद करने की घोषणा को स्थगित कर दिया है. डीसी और एसएसपी के साथ बैठक के बाद उन्होंने यह घोषणा वापस ली. सारी दुकानें पहले की तरह खुली रहेंगी. Dhanbad businessman Indefinite strike postponed

Dhanbad businessman Indefinite strike postponed
Dhanbad businessman Indefinite strike postponed

धनबाद में व्यवसायियों का अनिश्चितकालीन बंद स्थगित

धनबाद: जिले के व्यवसायियों ने बुधवार से अपनी दुकानें अनिश्चितकाल के लिए बंद रखने की घोषणा की थी. बुधवार को सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रहीं. मॉल और शोरूम भी बंद रहे. बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि शाम होते तक व्यवसायियों ने दुकानें अनिश्चितकाल के लिए बंद रखने की घोषणा स्थगित कर दी है. गुरुवार से सभी दुकानें पहले की तरह खुली रहेंगी. देर शाम व्यवसायियों के साथ डीसी वरुण रंजन और एसएसपी संजीव कुमार की बैठक हुई. डीसी और एसएसपी ने व्यवसायियों को व्यवसाय के लिए सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद व्यवसायियों ने अनिश्चितकालीन दुकानें बंद करने की घोषणा को स्थगित कर दिया है.

यह भी पढ़ें:झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने डीजीपी से की मुलाकात, धनबाद में कारोबारियों को सुरक्षा देने की लगाई गुहार

जिला चैंबर अध्यक्ष चेतन गोयनका ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि डीसी और एसपी ने उन्हें सुरक्षा को लेकर आश्वासन दिया है. वह डीसी और एसएसपी की बातों से पूरी तरह आश्वस्त हैं. डीसी और एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि उन्हें कारोबार करने में कोई परेशानी नहीं होगी. डीसी और एसएसपी ने भयमुक्त कारोबार करने का आश्वासन दिया है.

डीसी वरुण रंजन ने कहा कि व्यवसायियों और जिला चैंबर के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी है. व्यवसायियों की जो भी समस्याएं हैं, उन्हें सुनकर उनके समाधान की दिशा में कार्रवाई की जा रही है. व्यवसायियों को अपराध के संबंध में पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी गयी है. व्यवसायियों को हाल में हुई गोलीबारी की घटना में की गयी कार्रवाई की भी जानकारी दी गयी है. आगे भी पुलिस अपराध रोकने के लिए कई काम कर रही है. जिला प्रशासन व्यवसायियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कृतसंकल्पित है. व्यवसायियों को डरने की जरूरत नहीं है. कारोबारी सुरक्षित माहौल में कारोबार कर सकें, इसके लिए पुलिस अपनी रणनीति पर काम कर रही है.

नोडल अधिकारी किया गया नियुक्त:इस दौरान एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि व्यवसायियों को डरने की जरूरत नहीं है. वे सुरक्षित तरीके से कारोबार कर सकेंगे. व्यवसायियों को भी कई चीजों की जानकारी दी गयी है. फिरौती की रकम वसूली मामले के लिए एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है. जिन व्यापारियों को फोन पर फिरौती की मांग या जान से मारने की धमकी मिलती है, वे नोडल अधिकारी से संपर्क कर उन्हें सारी जानकारी देंगे. कारोबारी हमसे सीधे भी संपर्क कर सकते हैं. नोडल अधिकारी इस मामले पर आगे की कार्रवाई करेंगे और अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचित करेंगे. ताकि न सिर्फ अपराध के ऐसे मामलों पर अंकुश लगाया जा सके बल्कि पुलिस अपराधियों को सलाखों के पीछे भी पहुंचा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details