झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः बीसीसीएल कर्मियों को डयूटी आने-जाने में अब नहीं होगी परेशानी, प्रबंधन ने समस्या का किया समाधान

धनबाद में कोरोना प्रकोप को देखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. जिले की सीमा पर विशेष नजर रखी जा रही है. ऐसे में बीसीसीएल कर्मियों को आने-जाने में आ रही समस्या का समाधान कर दिया गया है.

बीसीसीएल
बीसीसीएल

By

Published : Apr 29, 2020, 12:38 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 3:24 PM IST

धनबादः कोरोना बीमारी के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से धनबाद जिला प्रशासन द्वारा सभी कदम उठाए जा रहे हैं. प्रशासन ने बोकारो जिले को जोड़ने वाले रास्तों को सील कर जिला पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. बाघमारा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले सीमावर्ती रास्तों पर बाघमारा पुलिस की भी तैनाती की गई है.

पढ़ें पूरी खबर.

बोकारो जिले के तेलो ग्राम में कोरोना मरीज मिलने के बाद यह कदम धनबाद पुलिस प्रशासन द्वारा लिया गया है, लेकिन रास्ता के सील होने से बीसीसीएल में काम करने वाले कर्मियों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

खानुडीह चेक पोस्ट पर बोकारो से आने वाले बीसीसीएल कर्मियों को डयूटी जाने से पुलिस रोक रही है. स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन भी इस पर कोई पहल न करने से कर्मियों में असमंजस की स्थिति बन गई है.

लगातार यह मामला बीसीसीएल प्रबंधन को मिलने के बाद कोयला भवन द्वारा एक पत्र सभी बीसीसीएल जीएम को दिया गया, जिसमें बोकारो जिले के कर्मियों को जिले के दुग्धा सहित अन्य परियोजना में अपना योगदान करने को कहा गया है.

वहीं बाघमारा से बोकारो के बीसीसीएल परियोजना में काम करने जाने वाले कर्मियों को बाघमारा के बीसीसीएल कोलयरियों में योगदान करने को कहा गया है.

बीसीसीएल कर्मियों की परेशानी की खबर को हमारे द्वारा दिखाया गया था. बीसीसीएल कर्मियों ने बताया कि वे सभी डयूटी करने को घर से निकलते हैं, लेकिन बाघमारा के खानुडीह चेक पोस्ट पर रोक दिया जाता है.

जानकारी के अनुसार 100 से भी अधिक कर्मी बीसीसीएल एरिया एक, ब्लॉक दो, गोविंदपुर एरिया तीन, एरिया चार के कोयलरियों, मधुबन कोलवाशरी में डियूटी करने जाते थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण अब रोका जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःसाहिबगंज से राहत भरी खबर, 127 संदिग्ध कोरोना मरीज की जांच रिपोर्ट नेगेटिव

प्रबंधन द्वारा दिये पास को पुलिस मान्यता नही दे रही है. प्रबंधन भी स्पष्ट कोई निर्देश न देने से सभी असमंजस में है. वहीं चेक पोस्ट में तैनात बाघमारा पुलिस के प्रशिक्षु एसआई प्रमोद कुमार ने कहा कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर धनबाद से बोकारो, बोकारो से धनबाद आने जाने वाले सभी लोगों को रोका जा रहा.

किसी के पास कोई पास नहीं है, जिनके पास वैध पास है उन्हें जाने दिया जा रहा. वहीं ब्लॉक दो जीएम धर्मेंद्र मित्तल ने कहा कि बोकारो जिले से बाघमारा क्षेत्र में बीसीसीएल डयूटी करने आने वाले कर्मियों का रास्ता निकाल लिया गया है.

वे लोग बोकारो जिले के दुग्धा क्षेत्र में पड़ने वाले कोलयरियो में अपना योगदान करेंगे. लॉकडाउन तक दुग्धा में ही डयूटी करने का काम सभी कर्मी करेंगे. बीसीसीएल कोरोना बीमारी के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया है. बीसीसीएल कोरोना बीमारी को लेकर सतर्क है.

Last Updated : Apr 29, 2020, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details