झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में मजदूरों की मुश्किलें जारी, धनबाद में फंसे बंगाल के प्रवासी मजदूर

देवघर जिला प्रशासन ने पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूरों को धनबाद भेज दिया. उन्हें बताया गया था कि उनके जाने के लिए वहां से व्यवस्था की गई है. धनबाद पहुंचने पर मजदूरों को कोई व्यवस्था नहीं मिली. जिस कारण उनको सड़कों पर रहना पड़ रहा है.

migrant workers
प्रवासी मजदूर

By

Published : May 16, 2020, 4:12 PM IST

धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण काल में लॉकडाउन 3.0 में लंबी दूरी की ट्रेनें इन दिनों धनबाद पहुंच रही हैं. इसके साथ राज्य के अन्य जिलों से भी दूसरे राज्यों के मजदूर अपने घर जाने की चाह में धनबाद पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया है. जिसमें बंगाल के प्रवासी मजदूर यहां पहुंचे हैं. इन्हें देवघर जिला प्रशासन ने धनबाद भेजा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-आठ करोड़ प्रवासी मजदूरों को जुलाई तक मुफ्त अनाज: वित्तमंत्री

पूछताछ के क्रम में मजदूरों ने बताया कि देवघर प्रशासन के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली थी कि धनबाद चले जाओ. वहां से झारखंड सरकार उन्हें अपने राज्य भेज देगी. ऐसे में ये लोग बस पर सवार होकर धनबाद पहुंचे हैं. इन्हें पश्चिम बंगाल जाना है लेकिन झारखंड सरकार की तरफ से फिलहाल कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जबकि 17 तारीख को आने वाली ट्रेन पश्चिम बंगाल जाएगी. ऐसे में उन प्रवासी मजदूरों को सड़कों पर रहना पड़ रहा है. जिस कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

और पढ़ें- आठ करोड़ प्रवासी मजदूरों को जुलाई तक मुफ्त अनाज: वित्तमंत्री

मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम राज महेश्वरम ने कहा कि देवघर प्रशासन से बात की जा रही है. मजदूरों के रहने और खाने के लिए पूरी व्यवस्था धनबाद प्रशासन करेगा. इसके लिए उन्हें चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details