धनबादः राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होते ही नगर निगम चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. जिला प्रशासन और चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपने-अपने स्तर से तैयारी में जुट गए हैं.
यह भी पढ़ेंःकोरोना इफेक्टः धनबाद नगर निगम चुनाव में हो सकती है देरी, 18 जून को समाप्त हो रहा है कार्यकाल
करीब एक साल बाद सरकार ने नगर निकाय चुनाव को हरी झंडी दे दी है. हालांकि, अभी चुनाव की तारिख की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से नगर निगम चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गी है. इसको लेकर धनबाद नगर निगम में 55 वार्डों के लिए 900 से अधिक मतदान केंद्र बनाया जाना है. इन मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. इसके साथ ही निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो, इसको लेकर राज्य प्रशासनिक सेवा के योग्य पदाधिकारियों का भी चयन किया जा रहा है.
सितंबर-अक्टूबर में चुनाव की संभावना
जून 2020 में कार्यकाल पूरा करने वाले धनबाद नगर निगम बोर्ड के फिर से गठन की सहमति राज्य सरकार ने दे दी है. संभावना है कि सितंबर-अक्टूबर में निकाय चुनाव हो. इसको लेकर प्रशासन की ओर से मतदान केंद्रों का सत्यापन और मतदाता सूची के विखंडीकरण का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है. उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने बताया कि मतदाता सूची के विखंडीकरण का काम काफी ध्यान से किया जा रहा है, ताकि एक वार्ड के मतदाता का नाम दूसरे वार्ड में मैपिंग ना हो जाए.